मंडी: सुंदरनगर उपमंडल की ग्राम पंचायत वायला के सिहलड़ी गांव में एक विवाहिता द्वार जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा.
मिली जानकारी के अनुसार मृतिका काफी समय से मानसिक तौर पर परेशान चल रही थी. मंगलवार की रात उसने परिवार के सभी सदस्यों को खाना देने के बाद जहरीला पदार्थ खा लिया. सुबह चार बजे जब महिला के पति ने उसे उठाया तो वो नहीं उठी, जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल ले लाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें: CM के गांव में पर्यटक नौका विहार में होगी वोटिंग, मनरेगा के तहत बनेगा प्रदेश का पहला पिकनिक स्पॉट
बता दें कि मृतिका अपने पीछे एक 12 साल का बेटा छोड़ गई है, जबकि परिवार में वृद्ध ससुर, देवर व देवरानी है. वहीं, मृतिका का पति मंडी में अपना निजी व्यवसाय करता है. थाना प्रभारी सुंदरनगर गुरुबचन सिंह ने बताया की मृतिका के परिजनों द्वारा दिए गए बयान के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है.