मंडी: उपमंडल सुंदरनगर में कैंसर पीड़ित एक युवक ने जहर खाकर अपनी जान दे दी. मृतक की पहचान नरेश कुमार उम्र 32 साल निवासी सुंदरनगर के रुप में हुई है.
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत अरठी के पटसल गांव निवासी नरेश कुमार कैंसर की बीमारी से पीड़ित थे. नरेश कुमार की घर की आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं थी, इस वजह से उसने खुदकुशी कर ली. नरेश कुमार खेती करके अपने परिवार का भरण-पोषण करता था.
ये भी पढ़ें: सुरेश भारद्वाज बन सकते हैं विधानसभा अध्यक्ष फिर 3 विधायकों की लगेगी 'लॉटरी'
डीएसपी गुरुबचन सिंह ने बताया कि कैंसर से ग्रस्त युवक ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली है. उन्होंने बताया पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है. उन्होंने बताया कि मौत के कारणों की जांच की जा रही है.