ETV Bharat / city

छोटी काशी मंडी के लिए मास्टर प्लान तैयार, शहर में चलेंगे 25 इलैक्ट्रिक रिक्शा

मंडी के चहुमुखी विकास के लिए नगर निगम द्वारा मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है. शहर में रोपवे का निर्माण किया जाएगा. शौचालयों का जिणौद्धार किया जाएगा. एंबुलेंस रोड़, शौचालयों का जिणौद्धार, पार्क एवं पार्किंग स्थल को विकसित किया जाएगा.

author img

By

Published : Dec 31, 2020, 12:11 PM IST

electric rickshaw in Mandi
मंडी में इलैक्ट्रिक रिक्शा

मंडी: जिला मंडी के चहुमुखी विकास के लिए नगर निगम द्वारा मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है. प्लान के अनुसार क्षेत्र की सभी 15 वार्डों के समुचित विकास के लिए योजनाएं होगी. इन योजनाओं के अंतर्गत रोपवे का निर्माण किया जाएगा. शहर में चैनेलाइजेशन की जाएगी. एंबुलेंस रोड़, शौचालयों का जिणौद्धार, पार्क एवं पार्किंग स्थल को विकसित किया जाएगा. गलियों, नालियों व सड़कों की मरम्मत करवाने के कार्य किए जाएंगे.

सामाजिक संस्थाओं का सराहनीय योगदान

विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ हुई बैठक में यह फैसले लिए गए. नगर परिषद अध्यक्ष सुमन ठाकुर ने कहा कि मंडी को नगर निगम बनाने में यहां की सामाजिक संस्थाओं की अहम भूमिका रही. सुमन ठाकुर ने कहा कि जरूरत के समय सामाजिक संस्थाओं ने नगर परिषद को सहयोग दिया. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के कारण लगे लॉकडाउन के दौरान व उसके बाद सभी सामाजिक संस्थाओं का सराहनीय योगदान रहा है.

मंडी शहर में लॉन्च होगी 25 इलैक्ट्रिक रिक्शे

रोटरी कल्ब के अध्यक्ष कुशहाल ठाकुर ने कहा कि रोटरी कल्ब मंडी शहर में 25 इलैक्ट्रिक रिक्शे लॉन्च करने जा रहा है ताकि प्रदूषण रहित वातावरण मिले. उन्होंने कहा कि पर्यटकों को आर्किषत करने के लिए मंदिरों की कनेक्टिविटी की जाए. शहर में सुनियोजित विकास कार्य किए जाए.

इंटैक प्रतिनिधि ने उठाई ये मांग

इंटैक प्रतिनिधि अनिल शर्मा ने कहा कि प्राचीन मंदिरों को रंग रोगन से बचाया जाए. मंदिरों के सामने से गुजरने वाली सिवरेज लाईनों को बदला जाए. प्राचीन हैरिटेज ईमारतों दरबार हॉल व एमर्सन हाउस का उसी स्वरूप में जिणौद्धार किया जाना चाहिए. वीरमंडल अध्यक्ष चंद्रशेखर वैध ने कहा कि हनुमानघाट स्थित शमशानघाट के कारण आसपास के घरों में घुआं व राख आ रही है, वहां पर चिमनी का निर्माण किया जाना चाहिए.

सफाई व्यवस्था पर नगर निगम का विशेष ध्यान

नगर निगम आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि शहर की समस्याओं को हल करना, उनकी प्राथमिकता है. पूरे नगर निगम क्षेत्र के समुचित विकास के लिए उचित कदम उठाए जाएंगे और सफाई व्यवस्था को और मजबूत किया जाएगा. आयुक्त ने कहा कि सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने जो सुझाव दिए है उन पर अमल किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: न्यू ईयर की पूर्व संध्या पर आयोजनों के लिए परमिशन लेना जरूरी, आदेशों की अवहेलना पर होगी कार्रवाई

मंडी: जिला मंडी के चहुमुखी विकास के लिए नगर निगम द्वारा मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है. प्लान के अनुसार क्षेत्र की सभी 15 वार्डों के समुचित विकास के लिए योजनाएं होगी. इन योजनाओं के अंतर्गत रोपवे का निर्माण किया जाएगा. शहर में चैनेलाइजेशन की जाएगी. एंबुलेंस रोड़, शौचालयों का जिणौद्धार, पार्क एवं पार्किंग स्थल को विकसित किया जाएगा. गलियों, नालियों व सड़कों की मरम्मत करवाने के कार्य किए जाएंगे.

सामाजिक संस्थाओं का सराहनीय योगदान

विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ हुई बैठक में यह फैसले लिए गए. नगर परिषद अध्यक्ष सुमन ठाकुर ने कहा कि मंडी को नगर निगम बनाने में यहां की सामाजिक संस्थाओं की अहम भूमिका रही. सुमन ठाकुर ने कहा कि जरूरत के समय सामाजिक संस्थाओं ने नगर परिषद को सहयोग दिया. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के कारण लगे लॉकडाउन के दौरान व उसके बाद सभी सामाजिक संस्थाओं का सराहनीय योगदान रहा है.

मंडी शहर में लॉन्च होगी 25 इलैक्ट्रिक रिक्शे

रोटरी कल्ब के अध्यक्ष कुशहाल ठाकुर ने कहा कि रोटरी कल्ब मंडी शहर में 25 इलैक्ट्रिक रिक्शे लॉन्च करने जा रहा है ताकि प्रदूषण रहित वातावरण मिले. उन्होंने कहा कि पर्यटकों को आर्किषत करने के लिए मंदिरों की कनेक्टिविटी की जाए. शहर में सुनियोजित विकास कार्य किए जाए.

इंटैक प्रतिनिधि ने उठाई ये मांग

इंटैक प्रतिनिधि अनिल शर्मा ने कहा कि प्राचीन मंदिरों को रंग रोगन से बचाया जाए. मंदिरों के सामने से गुजरने वाली सिवरेज लाईनों को बदला जाए. प्राचीन हैरिटेज ईमारतों दरबार हॉल व एमर्सन हाउस का उसी स्वरूप में जिणौद्धार किया जाना चाहिए. वीरमंडल अध्यक्ष चंद्रशेखर वैध ने कहा कि हनुमानघाट स्थित शमशानघाट के कारण आसपास के घरों में घुआं व राख आ रही है, वहां पर चिमनी का निर्माण किया जाना चाहिए.

सफाई व्यवस्था पर नगर निगम का विशेष ध्यान

नगर निगम आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि शहर की समस्याओं को हल करना, उनकी प्राथमिकता है. पूरे नगर निगम क्षेत्र के समुचित विकास के लिए उचित कदम उठाए जाएंगे और सफाई व्यवस्था को और मजबूत किया जाएगा. आयुक्त ने कहा कि सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने जो सुझाव दिए है उन पर अमल किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: न्यू ईयर की पूर्व संध्या पर आयोजनों के लिए परमिशन लेना जरूरी, आदेशों की अवहेलना पर होगी कार्रवाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.