मुंबई: RBI का ब्याज दरों पर ऐलान कर दिया है, जिसके बाद शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल रही है. बीएसई पर सेंसेक्स 335 अंकों की उछाल के साथ 81,937.79 पर कारोबार कर रहा. हीं, एनएसई पर निफ्टी 0.44 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 25,123.00 पर कारोबार कर रहा.
ओपनिंग का बाजार
कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन शेयर बाजार ग्रीन जोन में खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 137 अंकों की उछाल के साथ 81,771.83 पर खुला. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.16 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 25,054.25 पर खुला.
बाजार खुलने के साथ ही निफ्टी पर बीपीसीएल, टाटा मोटर्स, श्रीराम फाइनेंस, टेक महिंद्रा और सिप्ला के शेयर बढ़ोतरी के साथ कारोबार कर रहे, जबकि ओएनजीसी, नेस्ले, ब्रिटानिया, जेएसडब्ल्यू स्टील और एचडीएफसी लाइफ के शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे.
मंगलवार का बाजार
कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन शेयर बाजार रिकवरी के बाद बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 584 अंकों की उछाल के साथ 81,634.81 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.88 फीसदी के बढ़ोतरी के साथ 25,013.15 पर बंद हुआ.
कारोबार के निफ्टी पर ट्रेंट, अडाणी एंटरप्राइजेज, अडाणी पोर्ट्स, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, एमएंडएम के शेयर टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे. जबकि टाटा स्टील, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, टाइटन कंपनी, जेएसडब्ल्यू स्टील और हिंडाल्को इंडस्ट्रीज के शेयर टॉप लूजर के लिस्ट में शामिल रहे.
मेटल को छोड़कर, अन्य सभी क्षेत्रीय सूचकांक हरे निशान में बंद हुए, जिनमें ऑटो, बैंक, हेल्थकेयर, रियल्टी, पूंजीगत सामान, बिजली, दूरसंचार, मीडिया 1-2 फीसदी तक बढ़े. बीएसई मिडकैप इंडेक्स में करीब 2 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स में 2.5 फीसदी की बढ़ोतरी हुई.