ETV Bharat / city

मंडी में 23 वर्षीय सेना का जवान मिला कोरोना पॉजिटिव, जिला में कुल संक्रमितों की संख्या 37

author img

By

Published : Jul 8, 2020, 6:21 PM IST

मंडी जिला के सदर के चलोह के साईगलू का सेना में कार्यरत एक 23 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. संक्रमित को कोविड केयर सेंटर शिफ्ट किया जा रहा है. वहीं, जिला मंडी में कोरोना के 37 मामले सामने आए हैं. इनमें से 9 एक्टिव और 26 ठीक व 2 की मृत्यु हो चुकी है.

coronavirus positive in mandi
coronavirus positive in mandi

मंडीः हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. कोरोना वायरस के बढ़ते मामले सरकार और प्रशासन के लिए चिंता का विषय भी बनते जा रहे हैं. ताजा घटनाक्रम में मंडी जिला के सदर तहसील में कोरोना वायरस का नया मामला सामने आया है.

मंडी जिला के सदर के चलोह के साईगलू का सेना में कार्यरत एक 23 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. युवक को स्वास्थ्य विभाग की मदद से कोविड-19 केयर सेंटर शिफ्ट किया जा रहा है. मामले की पुष्टि करते हुए डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि संक्रमित 24 जून को दिल्ली से लौटा था.

उन्होंने कहा कि संक्रमित युवक होम क्वारंटाइन में था. उन्होंने कहा कि संक्रमित को कोविड केयर सेंटर शिफ्ट किया जा रहा है. बता दें कि जिला मंडी में कोरोना के 37 मामले सामने आए हैं. इनमें से 9 एक्टिव और 26 ठीक व 2 की मृत्यु हो चुकी है.

वहीं, भारत में प्रति मिलियन आबादी के हिसाब से कोरोना वायरस के कारण मरने वालों की दर दुनिया में सबसे कम है. हालांकि, भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. देशभर में यह संख्या बढ़कर सात लाख के पार हो गई है. कोरोना के कारण देशभर में पिछले 24 घंटों में 467 लोगों की मौत हो गई है, जिससे मरने वालों की कुल संख्या 20,160 तक पहुंच गई है.

ये भी पढ़ें- आशा वर्कर्स के साथ CM की वीडियो कॉन्फ्रेंस, कोरोना काल में सेवाओं के लिए की सराहना

ये भी पढ़ें- धांधली करने वाले प्रधान जल्द होंगे बेनकाब, पंचायती राज मंत्री ने दी जानकारी

मंडीः हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. कोरोना वायरस के बढ़ते मामले सरकार और प्रशासन के लिए चिंता का विषय भी बनते जा रहे हैं. ताजा घटनाक्रम में मंडी जिला के सदर तहसील में कोरोना वायरस का नया मामला सामने आया है.

मंडी जिला के सदर के चलोह के साईगलू का सेना में कार्यरत एक 23 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. युवक को स्वास्थ्य विभाग की मदद से कोविड-19 केयर सेंटर शिफ्ट किया जा रहा है. मामले की पुष्टि करते हुए डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि संक्रमित 24 जून को दिल्ली से लौटा था.

उन्होंने कहा कि संक्रमित युवक होम क्वारंटाइन में था. उन्होंने कहा कि संक्रमित को कोविड केयर सेंटर शिफ्ट किया जा रहा है. बता दें कि जिला मंडी में कोरोना के 37 मामले सामने आए हैं. इनमें से 9 एक्टिव और 26 ठीक व 2 की मृत्यु हो चुकी है.

वहीं, भारत में प्रति मिलियन आबादी के हिसाब से कोरोना वायरस के कारण मरने वालों की दर दुनिया में सबसे कम है. हालांकि, भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. देशभर में यह संख्या बढ़कर सात लाख के पार हो गई है. कोरोना के कारण देशभर में पिछले 24 घंटों में 467 लोगों की मौत हो गई है, जिससे मरने वालों की कुल संख्या 20,160 तक पहुंच गई है.

ये भी पढ़ें- आशा वर्कर्स के साथ CM की वीडियो कॉन्फ्रेंस, कोरोना काल में सेवाओं के लिए की सराहना

ये भी पढ़ें- धांधली करने वाले प्रधान जल्द होंगे बेनकाब, पंचायती राज मंत्री ने दी जानकारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.