सुंदरनगर: सराज विधानसभा क्षेत्र के थुनाग में सोमवार दोपहर एक 16 वर्षीय किशोर का पैर फिसलने के कारण देजी खड्ड में डूबने से मौत हो गई है. मामले में स्थानीय लोगों द्वारा शव को खड्ड से बरामद कर लिया गया है. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस थाना जंजैहली की टीम ने मौकै पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर निर्मित ठाकुर उम्र 16 वर्ष पुत्र यशपाल निवासी गांव मरोट डाकघर थुनाग जिला मंडी अन्य गांव के लड़कों के साथ पशु चराने के लिए गया हुआ था. इसी दौरान खेलते-खेलते उसका पैर फिसल गया और अचानक से साथ बहती देजी खड्ड में गिर गया. खड्ड में पानी का बहाव अधिक होने के कारण उसके साथ आए हुए अन्य लड़कों द्वारा बचाया नहीं जा सका.
वहीं, जब मामले की सूचना स्थानीय ग्रामीणों को मिली तो उन्होंने मौके पर आकर थर्ड के बहाव को अन्यत्र मोड़ आ गया. इसके उपरांत ग्रामीणों द्वारा मृतक युवक को खड्ड में पत्थर के नीचे से बरामद किया गया है. मामले की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. उन्होंने कहा पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें- मंडी लोकसभा उप चुनाव के लिए प्रतिभा सिंह का नाम क्या लिया BJP मैदान छोड़कर भागी: मुकेश अग्निहोत्री