मंडी: नगर निगम मंडी ( Mandi Municipal Corporation) की सूरत अब बदलने वाली है. शहर के कायाकल्प और सौंदर्यीकरण के लिए प्रदेश सरकार ने नगर निगम मंडी को 15 करोड़ रुपए स्वीकृति किए हैं. दरअसल मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शहर के लिए 15 करोड़ रुपए की घोषणा की थी, जो उन्होंने पूरी कर लोगों को राहत दी है. इससे शहर के लोगों को काफी लाभ मिलेगा.
पत्र के माध्यम से मिली जानकारी: हिमाचल प्रदेश शहरी विकास विभाग के निदेशक की ओर से नगर निगम मंडी के कमिश्नर को पत्र के माध्यम से इसकी जानकारी दी गई है. 15 करोड़ रुपए की यह राशि मंडी शहर के विभिन्न विकास कार्यों के ऊपर खर्च की (15 Crore Approved For Mandi Municipal Corporation) जाएगी. जिससे शहर के लाखों लोग लाभान्वित होंगे.
शॉपिंग कॉम्प्लेक्स की सुविधा: नगर निगम महापौर दीपाली जसवाल ने बताया कि मंजूर हुई 15 करोड़ रुपए की राशि से मंडी नगर निगम में 3 करोड़ रुपए गांधी चौक में पीपल के पास शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बनाने के लिए खर्च किए (Shopping complex built in mandi) जाएंगे. उन्होंने कहा कि 3 करोड़ की राशि जोनल हॉस्पिटल मंडी में पार्किंग (Parking Built In Mandi Zonal Hospital) व अस्पताल के साथ लगते पुराने रेड क्रॉस भवन को तोड़कर एक नया पार्किंग कॉम्प्लेक्स बनाया जाएगा.
![Mandi Municipal Corporation](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/16140177_mandi.png)
डंपिंग साइट को प्रदूषण रहित किया जाएगा: 2 करोड़ रुपए की राशि उपायुक्त कार्यालय के सामने मार्केट के छत के ऊपर दो आधुनिक रेस्टोरेंट का निर्माण नगर निगम द्वारा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि 3 करोड़ रुपए की राशि मंडी के बिंद्राबन डंपिंग साइट में एक आधुनिक प्रोसेसिंग यूनिट लगाया जाएगा. जिसमें वेस्ट कचरे का निष्पादन करके इस डंपिंग साइट को प्रदूषण रहित किया जाएगा.
BJP मंडल अध्यक्ष ने CM का जताया आभार: उन्होंने कहा कि 4 करोड़ रुपए की राशि मंडी नगर निगम में नए शामिल किए गए क्षेत्रों में सड़कों के विकास के ऊपर खर्च किए जाएंगे. मंडी नगर निगम को 15 करोड़ की ग्रांट जारी होने के बाद भाजपा मंडल ने भी खुशी जाहिर की है. मंडी भाजपा मंडल अध्यक्ष मनीष कुमार ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस ग्रांट के जारी होने के बाद मंडी शहर में जहां विकास कार्य और तेजी से होंगे. वहीं, मंडी नगर निगम के साथ समिलित नए ग्रामीण क्षेत्रों में भी विकास कार्यों को गति मिलेगी.
ये भी पढ़ें: प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के संचालन में अग्रणी बना नगर निगम मंडी, देश के टॉप 75 नगर निगमों में हुआ शामिल