ETV Bharat / city

प्रदेश में 14 हजार करोड़ से ज्यादा राशि अनस्पैंड, मार्च 2021 तक खर्च करने के निर्देश: महेन्द्र सिंह ठाकुर - unspent amount in Himachal

मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर ने बताया कि ग्रामीण विकास विभाग के तहत क्षेत्र में 20 करोड़ की राशि अनस्पैंड पड़ी हुई है, जिन्हें विभिन्न विकास कार्यों पर व्यय करने की योजना तैयार की जा रही है.उन्होंने बताया कि करसोग में एक करोड़ की राशि से लोक भवन, पंचायत समिति हॉल, भारत निर्माण सेवा केन्द्र के निर्माण पर व्यय की जा रही है.

Minister Mahendra Singh Thakur ordered officials to spend money in development works in Karsog
मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर
author img

By

Published : Jul 13, 2020, 9:07 AM IST

मंडीः उपमंडल करसोग में कैबिनेट सब कमेटी के तहत प्रथम समीक्षा बैठक की अध्यक्षता महेन्द्र सिंह ठाकुर ने की. इस दौरान उन्होंने कहा कि ये मुख्यमंत्री की सोच का नतीजा ही है कि कोरोना जैसी महामारी के दौर में धीमे पड़े विकास को तीव्र गति देने के लिए राज्य स्तर पर कैबिनेट सब कमेटी गठित की गई है. यह समिति 2001 से 2020 तक विभिन्न विभागों के तहत विकास कार्यों में अनस्पैंड राशि की समीक्षा प्रदेश, जिला व उपमंडल स्तर पर कर रही है.

मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में 14 हजार करोड़ से ज्यादा अनस्पैंड राशि पड़ी है, जिसे 31 मार्च, 2021 तक खर्च करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. करसोग में लोक निर्माण विभाग के माध्यम से 20 करोड़ 35 लाख से ज्यादा की राशि अनस्पैंड है. विगत ढाई वर्षों में लोक निर्माण विभाग के तहत इमारतों, भवनों व पुलों पर 69 करोड़ से ज्यादा की राशि खर्च की गई है.

उन्होंने कहा कि इस वित्त वर्ष के दौरान लगभग 18 करोड़ की राशि लोक निर्माण विभाग के माध्यम से विभिन्न विकास कार्यों पर व्यय की जा रही है. मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत क्षेत्र में 102 करोड़ की राशि के माध्यम से 32 सड़कों का निर्माण कार्य प्रगति पर है. इन सड़कों के निर्माण से क्षेत्र के किसानों व बागवानों को विशेष लाभ पहुंचेगा.

ठाकुर ने बताया कि ग्रामीण विकास विभाग के तहत भी क्षेत्र में 20 करोड़ की राशि अनस्पैंड पड़ी हुई है, जिन्हें विभिन्न विकास कार्यों पर व्यय करने की योजना तैयार की जा रही है.उन्होंने बताया कि करसोग में एक करोड़ की राशि से लोक भवन, पंचायत समिति हॉल, भारत निर्माण सेवा केन्द्र के निर्माण पर व्यय की जा रही है.

4 हजार घरों में नल से जल

महेन्द्र सिंह ठाकुर ने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत क्षेत्र पेयजल सुविधा को सुदृढ़ करने की दिशा में 60 करोड़ की राशि खर्च की जा रही है. योजना के तहत मार्च, 2021 तक क्षेत्र में 4000 घरों को नल पेयजल सुविधा से जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. उन्होंने बताया कि 25 करोड़ की लागत से उठाऊ पेयजल योजना सरौर खड्ड का कार्य भी प्रगति पर है और 20 जुलाई से योजना के तहत पाइप लाइन बिछाने का काम शुरू कर दिया जाएगा.

ठाकुर ने बताया कि नगर पंचायत करसोग के लिए 40 करोड़ की राशि पेयजल व सीवरेज सुविधा पर खर्च की जा रही है. उन्होंने बताया कि करसोग में मिनी सचिवालय भवन निर्माण के लिए 50 लाख की राशि स्वीकृत की गई है और इस दिशा में संबंधित विभाग को तुरंत टेंडर लगाने के निर्देश दिए. उन्होंने बताया कि नगर पंचायत करसोग के तहत 3 करोड़ 65 लाख की राशि अनस्पैंड है जिसे नगर पंचायत में विकास कार्यों पर तुरंत व्यय करने के निर्देश दिए.

इसके अलावा आईटीआई, सीनियर सेकेंडरी स्कूल और कॉलेज भवन के निर्माण कार्य में तीव्रता लाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को करसोग बाईपास मार्ग की संभावनाएं तलाशने के निर्देश भी दिए. महेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि बागवानी मिशन के तहत इस वर्ष करसोग में 136 लाख की राशि बागवानी गतिविधियों को सुदृढ़ करने पर व्यय की जा रही है. करसोग में करीब 3 करोड़ की राशि से बनने वाले बस अड्डे का निर्माण कार्य भी प्रगति पर है.

जल शक्ति मंत्री ने समस्त विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री की ओर से की गई घोषणाओं व शिलान्यासों के कार्यों को प्राथमिकता दें और इनमें कोई भी कोताही न बरतें. सभी विभाग आपसी समन्वय से विकास कार्यों में तीव्रता लाने के लिए एकजुट प्रयास करें, ताकि लोगों को विकास योजनाओं का जल्द लाभ मिल सके.

मंडीः उपमंडल करसोग में कैबिनेट सब कमेटी के तहत प्रथम समीक्षा बैठक की अध्यक्षता महेन्द्र सिंह ठाकुर ने की. इस दौरान उन्होंने कहा कि ये मुख्यमंत्री की सोच का नतीजा ही है कि कोरोना जैसी महामारी के दौर में धीमे पड़े विकास को तीव्र गति देने के लिए राज्य स्तर पर कैबिनेट सब कमेटी गठित की गई है. यह समिति 2001 से 2020 तक विभिन्न विभागों के तहत विकास कार्यों में अनस्पैंड राशि की समीक्षा प्रदेश, जिला व उपमंडल स्तर पर कर रही है.

मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में 14 हजार करोड़ से ज्यादा अनस्पैंड राशि पड़ी है, जिसे 31 मार्च, 2021 तक खर्च करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. करसोग में लोक निर्माण विभाग के माध्यम से 20 करोड़ 35 लाख से ज्यादा की राशि अनस्पैंड है. विगत ढाई वर्षों में लोक निर्माण विभाग के तहत इमारतों, भवनों व पुलों पर 69 करोड़ से ज्यादा की राशि खर्च की गई है.

उन्होंने कहा कि इस वित्त वर्ष के दौरान लगभग 18 करोड़ की राशि लोक निर्माण विभाग के माध्यम से विभिन्न विकास कार्यों पर व्यय की जा रही है. मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत क्षेत्र में 102 करोड़ की राशि के माध्यम से 32 सड़कों का निर्माण कार्य प्रगति पर है. इन सड़कों के निर्माण से क्षेत्र के किसानों व बागवानों को विशेष लाभ पहुंचेगा.

ठाकुर ने बताया कि ग्रामीण विकास विभाग के तहत भी क्षेत्र में 20 करोड़ की राशि अनस्पैंड पड़ी हुई है, जिन्हें विभिन्न विकास कार्यों पर व्यय करने की योजना तैयार की जा रही है.उन्होंने बताया कि करसोग में एक करोड़ की राशि से लोक भवन, पंचायत समिति हॉल, भारत निर्माण सेवा केन्द्र के निर्माण पर व्यय की जा रही है.

4 हजार घरों में नल से जल

महेन्द्र सिंह ठाकुर ने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत क्षेत्र पेयजल सुविधा को सुदृढ़ करने की दिशा में 60 करोड़ की राशि खर्च की जा रही है. योजना के तहत मार्च, 2021 तक क्षेत्र में 4000 घरों को नल पेयजल सुविधा से जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. उन्होंने बताया कि 25 करोड़ की लागत से उठाऊ पेयजल योजना सरौर खड्ड का कार्य भी प्रगति पर है और 20 जुलाई से योजना के तहत पाइप लाइन बिछाने का काम शुरू कर दिया जाएगा.

ठाकुर ने बताया कि नगर पंचायत करसोग के लिए 40 करोड़ की राशि पेयजल व सीवरेज सुविधा पर खर्च की जा रही है. उन्होंने बताया कि करसोग में मिनी सचिवालय भवन निर्माण के लिए 50 लाख की राशि स्वीकृत की गई है और इस दिशा में संबंधित विभाग को तुरंत टेंडर लगाने के निर्देश दिए. उन्होंने बताया कि नगर पंचायत करसोग के तहत 3 करोड़ 65 लाख की राशि अनस्पैंड है जिसे नगर पंचायत में विकास कार्यों पर तुरंत व्यय करने के निर्देश दिए.

इसके अलावा आईटीआई, सीनियर सेकेंडरी स्कूल और कॉलेज भवन के निर्माण कार्य में तीव्रता लाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को करसोग बाईपास मार्ग की संभावनाएं तलाशने के निर्देश भी दिए. महेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि बागवानी मिशन के तहत इस वर्ष करसोग में 136 लाख की राशि बागवानी गतिविधियों को सुदृढ़ करने पर व्यय की जा रही है. करसोग में करीब 3 करोड़ की राशि से बनने वाले बस अड्डे का निर्माण कार्य भी प्रगति पर है.

जल शक्ति मंत्री ने समस्त विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री की ओर से की गई घोषणाओं व शिलान्यासों के कार्यों को प्राथमिकता दें और इनमें कोई भी कोताही न बरतें. सभी विभाग आपसी समन्वय से विकास कार्यों में तीव्रता लाने के लिए एकजुट प्रयास करें, ताकि लोगों को विकास योजनाओं का जल्द लाभ मिल सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.