मंडी: जिला के सरोआ में कमरुनाग दर्शन के लिए जा रही 12 श्रद्धालुओं से भरी जीप अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई. इस हादसे में एक दर्जन श्रद्धालु घायल हो गए हैं.
ये हादसा कुटाहची गांव के पास हुआ है. हादसे में 10 से 12 महिलाएं और एक बच्चा घायल बताए जा रहे हैं. स्थानीय लोगों की सहायता से सभी घायलों को निजी वाहनों में स्थानीय गोहर अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां पर सभी घायलों का इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ें: केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री से बोले CM जयराम- आंतरिक सड़कों के रख-रखाव के लिए बजट में करें प्रावधान
बताया जा रहा है कि सभी घायलों में एक बच्चे और तीन महिलाओं की हालत नाजुक है. गोहर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. गोहर थाना प्रभारी मनोज वालिया ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है और घायलों का इलाज गोहर अस्पताल में चल रहा है.