मंडी: देश दुनिया में फैल रही वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर मंडी जिला में राहत भरी खबर है. मंडी जिला से अब तक भेजे गए सभी कोरोना संदिग्धों की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है. 10 कोरोना संदिग्धों की रिपोर्ट नेटेगिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.
विदेश से लौटने के बाद सभी कोरोना संदिग्धों को 28 दिन की अवधि पूरी होने तक क्वारंटाइन में रहने की हिदायत दी गई थी. जांच में सभी की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है. इन्हें आज जिला प्रशासन द्वारा मुहैया कराए गए वाहनों की मदद से घर पहुंचाया गया. इसके अलावा अस्पताल में 2 और लोगों को एहतियातन क्वारंटाइन में रखा गया है. कोरोना को लेकर इनके सैंपल नहीं लिए गए हैं.
नेरचौक मेडिकल कॉलेज के एमएस डॉ. देवेंद्र शर्मा ने बताया कि सभी दस सैंपल नेगेटिव पाए गए हैं. उन्होंने बताया कि सभी कोरोना वायरस को लेकर एहतिहात बरतें और घरों में ही रहें. बिना वजह घर से बाहर न निकलें.
बता दें कि मंडी जिला में अभी तक कोई भी कोरोना का मामला सामने नहीं आया है. कुछ संदिग्धों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था, लेकिन जांच में रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है.
ये भी पढ़ें: Coronavirus: जानें हिमाचल में कर्फ्यू के समय क्या रहेगा खरीददारी का समय