मंडी: जिला में कोरोना टीकाकरण के तीसरे चरण में करीब 1.50 लाख लोगों को टीका लगाया जाएगा. इनमें 60 साल से अधिक आयु और 45 से 59 साल तक के विभिन्न रोगों से ग्रसित लोगों का टीकाकरण किया जाएगा. जिला में 15 अप्रैल तक इन सभी को कवर कर लिया जाएगा.
कोविन पोर्टल पर करें पंजीकरण
गुरुवार को कोरोना टीकाकरण अभियान से संबंधित जिला टास्क फोर्स की बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने लोगों से कोरोना टीकाकरण के लिए कोविन पोर्टल पर खुद प्री-रजिस्टेशन करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि कोविन पोर्टल पर अपना पंजीकरण स्वयं करें. यह अपने मोबाइल फोन से की जा सकती है. टीकाकरण के लिए नजदीकी केंद्र और समय तय कर लें. तय शेड्यूल के अनुसार ही टीकाकरण केंद्र पर आएं, ताकि वहां अनाश्यक इंतजार न करना पड़े.
जो खुद नहीं कर सकेंगे पंजीकरण, प्रशासन करेगा उनकी मदद
ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि जिन लोगों को कोविन पोर्टल पर खुद पंजीकरण करने में दिक्कत आ रही है, जिला प्रशासन उनकी मदद करेगा. आशा कार्यकर्ताओं के जरिए घर-घर जाकर कोविन पोर्टल पर उनका पंजीकरण सुनिश्चित किया जाएगा. इसके अलावा पंचायतों में सचिव और तकनीकी सहायक टीकाकरण के लिए बुजुर्गों का पंजीकरण सुनिश्चित बनाएंगे.
28 केंद्रों पर कोरोना टीकाकरण की सुविधा
उपायुक्त ने कहा कि अभी जिला में स्वास्थ्य विभाग के 28 केंद्रों पर कोरोना टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध है. 14 मार्च के बाद जिला में स्वास्थ्य विभाग के करीब 400 टीकाकरण केंद्र सक्रिय हो जाएंगे, जिससे लोगों को टीकाकरण केंद्र चुनने के लिए ज्यादा विकल्प उपलब्ध होंगे.
ये भी पढ़ें: धर्मशाला में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की बैठक, जमाल सिद्दीकी बोले: पाकिस्तान की एजेंट हैं महबूबा मुफ्ती