कुल्लू: गड़सा घाटी के खणी गांव में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. मिली जानकारी के अनुसार यहां बगीचे में काम कर रहे नेपाली व बिहार के मजदूरों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. इस दौरान बिहार निवासी कामगार राम चंद की हत्या कर दी गई और आरोपी नेपाली कामगार खडक बहादुर मौके से फरार हो गया.
स्थानीय पारली पंचायत के प्रधान राज मल्होत्रा ने कहा कि इस घटना की सूचना शुक्रवार सुबह मिली है. खणी गांव में सेब के बगीचे में दो नेपाली व तीन बिहारी कामगार काम करते थे. इसमें दो नेपाली और दो बिहार के कामगार थे. हत्या के बाद आरोपी नेपाली मौके से फरार हो गया है. वही, भुंतर पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई है. आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीमों का भी गठन किया गया है. पुलिस अधीक्षक कुल्लू गुरदेव शर्मा ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: पालमपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, ससुराल पक्ष पर लगे गंभीर