कुल्लूः जिला कुल्लू के भुंतर के पास हाथीथान में एक युवक ने विवाहित महिला से एकतरफा प्यार में जहर खाकर जान दे दी. युवक ने विवाहिता के क्वार्टर के आगे ही जहर खा लिया, जिससे युवक की मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बलदेव ने के एक युवक ने हाथीथान में एक विवाहिता के क्वार्टर के आगे जहर खा लिया. इससे पहले युवक ने विवाहिता को शादी के लिए कहा था, विवाहिता के मना करने पर युवक महिला के कमरे के आगे जहर खाकर जान दे दी. महिला पहले से ही एक बच्चे की मां है. युवक कई बार महिला पर शादी का दबाव बना रहा था, लेकिन महिला के इनकार करने पर युवक ने आपा खो दिया और जहर खा लिया.
जहर निगलने के बाद युवक की तबीयत बिगड़ी और उसकी मौत हो गई. मामले की सूचना पुलिस को भी दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है कि पुलिस को मौके से अभी तक किसी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है.
मामला सामने आने के बाद शहर में चर्चाओं का माहौल है. उधर, इस संबंध में पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने कहा कि हाथीथान में युवक की प्रेम प्रसंग के चलते जहर निगलने के कारण मौत हो गई है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. शव को पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि मामले में पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें- हिमाचल के इस नेता को कहा गया लोकतंत्र खाने वाला राज्यपाल, जब रातों-रात बदल दी आंध्र प्रदेश की सरकार