कुल्लू: नशे के खिलाफ हिमाचल पुलिस की मुहिम (Charas smuggling in Himachal) प्रदेश भर में जारी है. पुलिस आए दिन नशा तस्करों के खिलाफ कर्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में जिला कुल्लू के उपमंडल बंजार में पुलिस की टीम ने 3 किलो 115 ग्राम चरस के साथ युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चरस को अपने कब्जे में ले लिया और अब आरोपी युवक को अदालत में पेश करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है.
बंजार पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एसआईयू (SIU) कुल्लू के उप निरीक्षक नारायण लाल अपनी टीम के साथ गुशैनी बाजार से आगे बठाहड़ की तरफ गश्त पर मौजूद थे. उसी दौरान उन्हें गुप्त सूचना मिली थी, एक व्यक्ति जिसका नाम झुड़ू राम जो बंजार का रहने वाला है वो एक पिट्ठू बैग लेकर आ रहा है और उसके पास बैग में भारी मात्रा में चरस है. सूचना मिलते ही उप निरीक्षक नारायण लाल ने अपनी टीम के साथ चिपणी लिंक रोड के पास नाकाबंदी कर दी. युवक बठाहड़ की तरफ से पैदल आ रहा था, तो पुलिस ने उसे शक के आधार पर रोका और जब उसके बैग की तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से यह चरस बरामद की गई. (charas recovered in kullu )
इसके बाद पुलिस की टीम ने फौरन युवक को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की टीम अभी युवक से यह पता लगाने में जुटी है कि युवक नेश की खेप कहां से ला रहा था और कहां इसे सप्लाई करने जा रहा था. इसके साथ ही पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि आरोपी कितने समय से नशे की सप्लाई कर रहा है. (Charas smuggling in Kullu)
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गुरदेव शर्मा (KUllu SP on charas smuggling) ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगामी कार्रवाई जारी है. उन्होंने कहा कि पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है, ताकि कुल्लू जिले को नशा मुक्त किया जा सके. इसके साथ ही उन्होंने कुल्लू की जनता से आग्रह किया है कि, अगर उनके आसपास इस तरह की अवैध गतिविधि होती है तो वे तुरंत कुल्लू पुलिस को सूचित करें.
ये भी पढ़ें: आनी में 2.150 KG चरस के साथ युवक गिरफ्तार, आरोपी को कोर्ट में पेश करने की तैयारी में पुलिस