ETV Bharat / city

जल्द बहाल होगा रोहतांग दर्रा, मार्ग को बहाल करने में जुटा BRO - बर्फबारी के चलते लेह मार्ग हुआ बंद

बीआरओ की टीम अब रोहतांग दर्रा को बहाल कराने में जुट गई है. हालांकि खराब होता मौसम बार-बार बीआरओ के लिए परेशानियां खड़ी कर रहा है, लेकिन इन परेशानियों के बावजूद भी दर्रे को बहाल करने के लिए कर्मचारी न्यूनतम तापमान में भी डटे हुए हैं.

photo
फोटो
author img

By

Published : May 13, 2021, 12:09 PM IST

Updated : May 13, 2021, 12:41 PM IST

मनाली: पर्यटन नगरी मनाली से केलांग होते हुए लेह सड़क की बहाली के बाद अब बीआरओ विश्वप्रसिद्ध रोहतांग दर्रा की बहाली के काम में जुट गया है. बीआरओ के कर्मचारी रोहतांग दर्रे से बर्फ को हटाने में जुटे हुए हैं, ताकि इस दर्रे को बहाल कर कोकसर का संपर्क भी मनाली से जल्द से जल्द जोड़ा जा सके.

न्यूनतम तापमान में भी डटे हुए बीआरओ कर्मचारी

हालांकि खराब होता मौसम बार-बार बीआरओ के लिए परेशानियां खड़ी कर रहा है, लेकिन इन परेशानियों के बावजूद भी दर्रे को बहाल करने के लिए कर्मचारी न्यूनतम तापमान में भी डटे हुए हैं.

पुलिसकर्मियों ने संभाला मोर्चा

वहीं, बारालाचा दर्रे में वाहनों की आवाजाही बुधवार को भी सुचारू रही. लाहौल स्पीति पुलिस ने शिफ्टों में वाहनों को दर्रे के आर-पार करवाया. लाहौल स्पीति पुलिस ने दर्रे पर वाहनों की आवाजाही सुचारू रखने के लिए दारचा से मोर्चा संभाले हुए हैं.

सड़क व्यवस्था का लिया जायजा

एसपी लाहौल स्पीति मानव वर्मा ने स्वयं दर्रे का दौरा कर सड़क के हालात का जायजा लिया. बुधवार को भी दोपहर तक वाहनों की आवाजाही सुचारू रही, जबकि शाम को दर्रे में बर्फबारी का क्रम फिर शुरू हो गया. बर्फबारी कम होने के चलते पुलिस ने दारचा से ट्रकों को शिफ्टों में भेजा और सरचू से भी वाहन शिफ्ट में ही दारचा की ओर भेजे गए.

दोपहर बाद बर्फबारी के चलते लेह मार्ग हुआ बंद

दोपहर बाद बर्फबारी का क्रम बढ़ गया और पुलिस ने लेह मार्ग वाहनों के लिए बंद कर दिया. वाहन चालक दोरजे ने बताया कि भरतपुर सिटी व बारालाचा, जिंगजिगबार, पटसेउ और दारचा में दोपहर बाद बर्फीली हवा चलने से चालकों को दिक्कत का सामना करना पड़ा.

रोहतांग दर्रा की बहाली कार्य में जुटी बीआरओ टीम

बीआरओ के कमांडर कर्नल उमा शंकर ने बताया कि मनाली-लेह मार्ग की बहाली के बाद बीआरओ रोहतांग दर्रा की बहाली के काम में जुटा हुआ है. लाहौल स्पीति एसपी मानव वर्मा ने बताया कि वाहनों को शिफ्टों में भेज ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रखा जा रहा है.

ये भी पढ़ें- बेकाबू हुआ कोरोना: 12 दिनों में सोलन में 4816 नए मामले आए सामने, 77 संक्रमितों की हुई मौत

मनाली: पर्यटन नगरी मनाली से केलांग होते हुए लेह सड़क की बहाली के बाद अब बीआरओ विश्वप्रसिद्ध रोहतांग दर्रा की बहाली के काम में जुट गया है. बीआरओ के कर्मचारी रोहतांग दर्रे से बर्फ को हटाने में जुटे हुए हैं, ताकि इस दर्रे को बहाल कर कोकसर का संपर्क भी मनाली से जल्द से जल्द जोड़ा जा सके.

न्यूनतम तापमान में भी डटे हुए बीआरओ कर्मचारी

हालांकि खराब होता मौसम बार-बार बीआरओ के लिए परेशानियां खड़ी कर रहा है, लेकिन इन परेशानियों के बावजूद भी दर्रे को बहाल करने के लिए कर्मचारी न्यूनतम तापमान में भी डटे हुए हैं.

पुलिसकर्मियों ने संभाला मोर्चा

वहीं, बारालाचा दर्रे में वाहनों की आवाजाही बुधवार को भी सुचारू रही. लाहौल स्पीति पुलिस ने शिफ्टों में वाहनों को दर्रे के आर-पार करवाया. लाहौल स्पीति पुलिस ने दर्रे पर वाहनों की आवाजाही सुचारू रखने के लिए दारचा से मोर्चा संभाले हुए हैं.

सड़क व्यवस्था का लिया जायजा

एसपी लाहौल स्पीति मानव वर्मा ने स्वयं दर्रे का दौरा कर सड़क के हालात का जायजा लिया. बुधवार को भी दोपहर तक वाहनों की आवाजाही सुचारू रही, जबकि शाम को दर्रे में बर्फबारी का क्रम फिर शुरू हो गया. बर्फबारी कम होने के चलते पुलिस ने दारचा से ट्रकों को शिफ्टों में भेजा और सरचू से भी वाहन शिफ्ट में ही दारचा की ओर भेजे गए.

दोपहर बाद बर्फबारी के चलते लेह मार्ग हुआ बंद

दोपहर बाद बर्फबारी का क्रम बढ़ गया और पुलिस ने लेह मार्ग वाहनों के लिए बंद कर दिया. वाहन चालक दोरजे ने बताया कि भरतपुर सिटी व बारालाचा, जिंगजिगबार, पटसेउ और दारचा में दोपहर बाद बर्फीली हवा चलने से चालकों को दिक्कत का सामना करना पड़ा.

रोहतांग दर्रा की बहाली कार्य में जुटी बीआरओ टीम

बीआरओ के कमांडर कर्नल उमा शंकर ने बताया कि मनाली-लेह मार्ग की बहाली के बाद बीआरओ रोहतांग दर्रा की बहाली के काम में जुटा हुआ है. लाहौल स्पीति एसपी मानव वर्मा ने बताया कि वाहनों को शिफ्टों में भेज ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रखा जा रहा है.

ये भी पढ़ें- बेकाबू हुआ कोरोना: 12 दिनों में सोलन में 4816 नए मामले आए सामने, 77 संक्रमितों की हुई मौत

Last Updated : May 13, 2021, 12:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.