कुल्लू: भुंतर के शुरड़ में एक महिला ने अपने ऊपर मिट्टी का तेल छिड़क कर आग लगा ली. हादसे के बाद महिला को 108 एंबुलेंस की मदद से क्षेत्रीय अस्पताल भेजा गया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भुंतर के तहत आने वाले शुरड़ गांव की 40 वर्षीय सोनम डोलमा ने गुरुवार को अपने ऊपर मिट्टी का तेल छिड़क कर आग लगा ली. जिससे उसका पूरा शरीर बुरी तरह से झुलस गया है. हादसे के बाद उसे गंभीर हालत में कुल्लू अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां उसका इलाज किया जा रहा है.
एएसपी राज कुमार चंदेल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि महिला की हालात गंभीर है. ऐसे में वो बयान देने की हालात में नहीं है, इसलिए महिला के परिजनों से पूछताछ की जा रही है. इसके अलावा उन्होंने बताया कि मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है.