मनाली: पर्यटन नगरी मनाली व आसपास के क्षेत्रों में इन दिनों जमकर बारिश हो रही है, जिससे क्षेत्र के तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. साथ ही बरसात होने से नदी, नालों का जलस्तर बढ़ गया है. ऐसे में जिला प्रशासन ने खतरे को देखते हुए लोगों से नदी, नालों के किनारे न जाने की अपील की है.
बता दें कि मनाली में बारिश के साथ-साथ भूस्खलन का खतरा भी बना हुआ, जबकि मनाली से रोहतांग का सफर करना खतरे से खाली नहीं है. बारिश के कारण आसमान में धुंध छाई हुई है, जिसके चलते राहगीरों को वाहन चलाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
हालांकि जिस तरह की बारिश अभी तक घाटी में हुई है, उससे अभी तक किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन प्रशासन ने इलाके में अलर्ट जारी किया है.
मनाली एसडीएम रमन घरसंगी ने बताया कि मौसम विभाग की ओर से आने वाले दिनों में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई हैं. ऐसे में मनाली प्रशासन ने घाटी के लोगों से सावधानी बरतने और नदी, नालों के समीप न जाने की अपील की है. उन्होंने कहा कि विभाग के सभी अधिकारियों को बरसात के दिनों में सर्तक रहने के निर्देश जारी किए गए हैं.
ये भी पढ़ें: अब इमरजेंसी में ही रिपन शिफ्ट होंगे सिरमौर-सोलन के कोरोना मरीज, व्यापार मंडल ने किया फैसले का स्वागत