कांगड़ा: गग्गल एयरपोर्ट विस्तारीकरण के विरोध में सैकड़ों ग्रामीणों ने शनिवार को विरोध प्रदर्शन करके रोष रैली निकाली. इसी बीच ग्रामीणों ने जिला प्रशासन को चेतावनी दी कि अगर हमारी मांग को नहीं माना जाता है, तो वो भूख हड़ताल और आमरण अनशन करेंगे.
बता दें कि सैकड़ों ग्रामीणों ने गग्गल एयरपोर्ट विस्तारीकरण के विरोध में इच्छी व गग्गल शहर तक रोष रैली निकली. विरोध प्रदर्शन में इच्छी, सहोड़ा, स्नोरा, राच्छयालु व मटौर के ग्रामीणों ने भाग लिया.
प्रधान विजय कुमार ने कहा कि गग्गल एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के विरुद्ध में अनिश्चितकालीन आंदोलन का बिगुल बजा दिया गया है और ग्रामीण अब रोजाना अलग-अलग स्थानों पर रोष प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने बताया कि वो किसी भी सूरत में एयरपोर्ट का विस्तार मांजी खंड से आगे नहीं होने देंगे.
पंचायत प्रतिनिधियों ने बताया कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के कांगड़ा शीतकालीन प्रवास के दौरान संबंधित ग्रामीण मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर विस्तार न करने की मांग करेंगे.
पोंग बांध विस्थापित समिति के प्रदेश अध्यक्ष हंसराज चौधरी ने कहा कि 35 परिवार पोंग बांध के कारण विस्थापन का दर्द झेल रहे हैं और अब गग्गल एयरपोर्ट का दर्द किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: पांवटा शहर को साफ-सुथरा बनाने मुहिम, उत्तराखंड से आ रही पॉलिथीन को रोकने का प्रयास