मनाली: पर्यटन नगरी मनाली में स्थित वन विहार पार्क अब एक नए स्वरूप में नजर आने वाला है. वाइल्ड लाइफ डिवीजन कुल्लू करीब 18 लाख रूपये से वन विहार पार्क मनाली का सौंदर्यकरण कर रहा है.
बता दें कि मनाली वन विहार मनाली घूमने आने वाले पर्यटकों की पंसदीदा जगह है. हर साल लाखों की संख्या में सैलानी यंहा पर घूमने के लिए पहुंचते हैं. ऐसे में वन विहार को पर्यटकों के लिए और आकर्षित बनाने के लिए इन दिनों इसके सौंदर्यकरण का काम जारी है. इस वन विहार पार्क में पर्यटक घूमने के अलावा बोटिंग, ओपन एयर जिम व अन्य गतिविधयों का भी लुत्फ ले सकते हैं.
ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क के निर्देशक अजीत ठाकुर ने बताया कि वन विहार मनाली के सौंदर्यकरण का काम इन दिनों जोरों पर है. आने वाले समय में मनाली का वन विहार एक नए रूप में नजर आयेगा.
उन्होंने कहा कि वन विहार में हर साल लाखों पर्यटक घूमने के लिए पंहुचते हैं. ऐसे में विभाग की ओर से वन विहार में पर्यटकों को हर तरह की सुविधा प्रदान करने के प्रयास किए जा रहे हैं .उन्होंने कहा कि जल्द ही वन विहार में लाइट एंड साउंड को भी स्थापित किया जाएगा .
ये भी पढ़ें : मानसून से निपटने के लिए PWD तैयार, सिरमौर में भूस्खलन वाले 98 प्वाइंट चिन्हित