ETV Bharat / city

हिमाचल में बारिश का दौर जारी, कुल्लू और लाहौल में नदी-नाले उफान पर, उदयपुर-पांगी रोड बंद

बरसात के कारण कुल्लू और लाहौल घाटी में नदी-नाले उफान पर है. जानकारी के मुताबिक दारेड नाले में अचानक बाढ़ आने के कारण उदयपुर -पांगी जाने वाली (Udaipur Pangi Road closed ) सड़क पर बीती शाम से वाहनों की आवाजाही बंद पड़ी है.वहीं, थिरोट नाले में ग्लेशियर पिघलने से बाढ़ आ गई है.

हिमाचल में बारिश का दौर जारी
हिमाचल में बारिश का दौर जारी
author img

By

Published : Jul 22, 2022, 1:14 PM IST

कुल्लू: बरसात के चलते जिले में बारिश का दौर जारी है. वहीं, लाहौल घाटी में भी नदी- नाले उफान पर हैं. लाहौल घाटी में थिरोट नाले में ग्लेशियर पिघलने से बाढ़ आ गई.वहीं, दारेड नाले में अचानक बाढ़ आने के कारण उदयपुर -पांगी जाने वाली (Udaipur Pangi Road closed due to rain) सड़क पर बीती शाम से वाहनों की आवाजाही बंद हो गई. सड़क को खोलने के लिए BRO टीम लगातार काम पर जुटी हुई, लेकिन शुक्रवार दोपहर तक सड़क बहाल नहीं हो पाई.

सड़क पर असर: वीरवार शाम को उदयपुर से 7 किलोमीटर दूर दारेड नाले में अचानक बाढ़ आने से मार्ग अवरुद्ध हो गया. नाले से गुजरने वाली सड़क भी बह गई. ऐसे में सीमा सड़क संगठन वैकल्पिक मार्ग का निर्माण कर रहा है. कुल्लू से लाहौल तक नालों में बाढ़ से लोग सहम गए हैं.

पांच सड़कें बाधित: जिले में भारी बारिश के बाद हुए भूस्खलन से 5 सड़कें अवरुद्ध हैं. इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लाहौल-स्पीति उपायुक्त सुमित खिमटा ने बताया कि बरसात के चलते घाटी के नदी नालों का जलस्तर बढ़ रहा है. अचानक नालों में बाढ़ जैसे हालत बन गए. सैलानियों को ऐसे स्थानों पर नहीं जाने की अपील की गई है, ताकि कोई खतरा नहीं हो. सीमा सड़क संगठन के कमांडर कर्नल शबरीश वाचली ने कहा कि उदयपुर-पांगी मार्ग को बहाल करने का काम किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें : Weather Update of Himachal: हिमाचल में जारी रहेगा बारिश का दौर, अभी और सताएगा मौसम, यहां जानें मौसम का हाल

कुल्लू: बरसात के चलते जिले में बारिश का दौर जारी है. वहीं, लाहौल घाटी में भी नदी- नाले उफान पर हैं. लाहौल घाटी में थिरोट नाले में ग्लेशियर पिघलने से बाढ़ आ गई.वहीं, दारेड नाले में अचानक बाढ़ आने के कारण उदयपुर -पांगी जाने वाली (Udaipur Pangi Road closed due to rain) सड़क पर बीती शाम से वाहनों की आवाजाही बंद हो गई. सड़क को खोलने के लिए BRO टीम लगातार काम पर जुटी हुई, लेकिन शुक्रवार दोपहर तक सड़क बहाल नहीं हो पाई.

सड़क पर असर: वीरवार शाम को उदयपुर से 7 किलोमीटर दूर दारेड नाले में अचानक बाढ़ आने से मार्ग अवरुद्ध हो गया. नाले से गुजरने वाली सड़क भी बह गई. ऐसे में सीमा सड़क संगठन वैकल्पिक मार्ग का निर्माण कर रहा है. कुल्लू से लाहौल तक नालों में बाढ़ से लोग सहम गए हैं.

पांच सड़कें बाधित: जिले में भारी बारिश के बाद हुए भूस्खलन से 5 सड़कें अवरुद्ध हैं. इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लाहौल-स्पीति उपायुक्त सुमित खिमटा ने बताया कि बरसात के चलते घाटी के नदी नालों का जलस्तर बढ़ रहा है. अचानक नालों में बाढ़ जैसे हालत बन गए. सैलानियों को ऐसे स्थानों पर नहीं जाने की अपील की गई है, ताकि कोई खतरा नहीं हो. सीमा सड़क संगठन के कमांडर कर्नल शबरीश वाचली ने कहा कि उदयपुर-पांगी मार्ग को बहाल करने का काम किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें : Weather Update of Himachal: हिमाचल में जारी रहेगा बारिश का दौर, अभी और सताएगा मौसम, यहां जानें मौसम का हाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.