कुल्लू: जिले में नशे के काले कारोबार पर अंकुश लागने के लिए पुलिस सक्रिय हो चुकी है. रोजाना नशे की खेप बराबद कर पुलिस आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचा रही है. सोमवार की देर रात भी पुलिस ने उपमंडल आनी में 3 किलो 53 ग्राम चरस के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं, दोनों आरोपियों से चरस बरामद कर अब उन्हें मंगलवार को अदालत में पेश किया जाएगा.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अन्य पुलिस की टीम देर रात जब इलाके की गश्त कर रही थी. इसी दौरान पंचेई धार के करीब टीम को दो लोग संदिग्ध अवस्था में पाए गए. पुलिस ने जब शक केे आधार पर उनकी तलाशी ली तो उनके कब्जे से चरस की खेप बरामद हुई.
कोर्ट में पेश किए जाएंगे दोनों आरोपी
एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया कि आनी पुलिस की टीम ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है और आज दोपहर बाद उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा. दोनों आरोपियों की पहचान प्रेम सिंह, निवासी दारन व सतपाल निवासी कोल्था आनी के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि पुलिस तफ्तीश में जुटी हुई है कि आखिर किसके लिए नशे की खेप ले जा रहे थे. उन्होंने कहा कि चरस तस्करी में संलिप्त लोगों को बख्शा नहीं जाएगा. उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.