ETV Bharat / city

नशे के काले कारोबार पर पुलिस की कार्रवाई, चिट्टा तस्करी मामले में दो नाइजीरियन दिल्ली से गिरफ्तार

जिला पुलिस ने नशे के काले कारोबार पर बड़ी कार्रवाई की है. चिट्टा तस्करी मामले में पुलिस ने दिल्ली से दो नाइजीरियन को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक भुंतर थाना में 16 फरवरी को दर्ज मामले में गिरफ्तार आरोपी अर्पित ने नाइजीरियन तस्‍कर कॉलिंस से हेरोइन सप्लाई की डील की थी.

two nigerians arrested from delhi in chitta smuggling case
चिट्टा तस्करी मामले में दो नाइजीरियन दिल्ली से गिरफ्तार
author img

By

Published : Feb 20, 2020, 6:34 PM IST

कुल्लू: जिला पुलिस ने नशे के काले कारोबार पर बड़ी कार्रवाई की है. चिट्टा तस्करी मामले में पुलिस ने दिल्ली से दो नाइजीरियन को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक भुंतर थाना में 16 फरवरी को दर्ज मामले में गिरफ्तार आरोपी अर्पित ने नाइजीरियन तस्‍कर कॉलिंस से हेरोइन सप्लाई की डील की थी.

कॉलिंस ने दूसरे तस्‍कर चीमा के साथ मिलकर अर्पित के पिता अश्वनी को 13 ग्राम हेरोइन बेची थी. इसके बाद कुल्लू पुलिस ने एक टीम दिल्ली भेजी और वहां दोनों नाइजीरियन आरोपियों को धर दबोचा. पुलिस टीम ने एनडीपीएस एक्ट की धारा 29 के तहत मोहन गार्डन उत्तम नगर दिल्ली से आरोपी को गिरफ्तार किया है.

जांच के दौरान पता चला कि आरोपियों के पास न तो कोई पासपोर्ट है और न ही वीजा है. आरोपी के खिलाफ पुलिस ने फॉरेनर्स एक्ट की धारा 14 के तहत भी कार्रवाई की है. गौर रहे कि जुलाई 2019 से अब तक कुल्लू पुलिस ने 15 विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है. इनमें से 11 नाइजीरियन चिट्टा सप्लायर्स शामिल हैं. सभी आरोपियों को कुल्लू के युवाओं को ड्रग्स की सप्लाई करने के जुर्म में पुलिस ने गिरफ्तार किया है. यह सभी विदेशी नागरिक अभी जेल में बंद हैं.

मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कुल्लू में ज्यादातर युवाओं को दिल्ली से नाइजीरियन ही चिट्टा सप्लाई करते थे. पुलिस ने इसी आधार पर दो नाइजीरियन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मामले में छानबीन तेज कर दी है.

कुल्लू: जिला पुलिस ने नशे के काले कारोबार पर बड़ी कार्रवाई की है. चिट्टा तस्करी मामले में पुलिस ने दिल्ली से दो नाइजीरियन को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक भुंतर थाना में 16 फरवरी को दर्ज मामले में गिरफ्तार आरोपी अर्पित ने नाइजीरियन तस्‍कर कॉलिंस से हेरोइन सप्लाई की डील की थी.

कॉलिंस ने दूसरे तस्‍कर चीमा के साथ मिलकर अर्पित के पिता अश्वनी को 13 ग्राम हेरोइन बेची थी. इसके बाद कुल्लू पुलिस ने एक टीम दिल्ली भेजी और वहां दोनों नाइजीरियन आरोपियों को धर दबोचा. पुलिस टीम ने एनडीपीएस एक्ट की धारा 29 के तहत मोहन गार्डन उत्तम नगर दिल्ली से आरोपी को गिरफ्तार किया है.

जांच के दौरान पता चला कि आरोपियों के पास न तो कोई पासपोर्ट है और न ही वीजा है. आरोपी के खिलाफ पुलिस ने फॉरेनर्स एक्ट की धारा 14 के तहत भी कार्रवाई की है. गौर रहे कि जुलाई 2019 से अब तक कुल्लू पुलिस ने 15 विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है. इनमें से 11 नाइजीरियन चिट्टा सप्लायर्स शामिल हैं. सभी आरोपियों को कुल्लू के युवाओं को ड्रग्स की सप्लाई करने के जुर्म में पुलिस ने गिरफ्तार किया है. यह सभी विदेशी नागरिक अभी जेल में बंद हैं.

मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कुल्लू में ज्यादातर युवाओं को दिल्ली से नाइजीरियन ही चिट्टा सप्लाई करते थे. पुलिस ने इसी आधार पर दो नाइजीरियन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मामले में छानबीन तेज कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.