कुल्लू: क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में सघन पल्स पोलियो प्रतिरक्षण पर प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला की अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुशील चन्द्र ने की. इस मौके पर डॉ. सुशील ने समस्त खण्ड चिकित्सा अधिकारियों, जिला कार्यक्रम अधिकारियों, स्वास्थ्य शिक्षक, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक, आशा कार्यकर्ता तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को आगामी 19 जनवरी को होने वाले पल्स पोलियो प्रतिरक्षण चक्र के बारे में जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि जिला के 3053 गांवों में शून्य से पांच वर्ष आयु के लगभग 35 हजार बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी. इसके लिए पूरे जिले में 401 बूथ स्थापित किए गए हैं और 1604 स्वास्थ्य कर्मियों की तैनाती की गई है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सभी स्वास्थ्य कर्मियों को शत-प्रतिशत बच्चों को पोलियो खुराक उपलब्ध करवाने का आग्रह किया है. उन्होंने आम जनमानस से भी अपने बच्चों को पोलियो बूथ तक पहुंचाने की अपील की है.
ये भी पढ़ें: 4 दिन पहले हुई इंटरकास्ट मैरिज, मेहंदी का रंग उतरने से पहले ही तलाक मांग रहा पति