कुल्लू: पर्यटन नगरी मनाली में इन दिनों सैलानियों का आना लगातार जारी है, क्योंकि अटल टनल भी सैलानियों के लिए बहाल कर दी गई है. अटल टनल रोहतांग के दीदार को पहुंच रहे सैलानी लाहौल घाटी का भी रुख कर रहे हैं, जिससे बर्फीली वादियों में एक बार फिर रौनक लौट आई है.
सिस्सू में पर्यटकों लगा जमावड़ा
अटल टनल के बहाल होते ही पर्यटन स्थल सिस्सू में पर्यटकों का जमावड़ा लग गया है. एक सप्ताह के बाद पर्यटक अटल टनल पार कर लाहौल के नॉर्थ पोर्टल गुफा होटल पहुंचे. मौसम खुलने के बाद अटल टनल रोहतांग होकर गुजरने वाले मनाली-केलांग मार्ग पर भी वाहनों की आवाजाही जारी है. लाहौल प्रशासन का कहना है कि अटल टनल पर पर्यटकों की आवाजाही मौसम पर निर्भर रहेगी.
पर्यटन कारोबारियों के खिले चेहरे
सिस्सू पंचायत की प्रधान सुमन ठाकुर ने बताया कि सिस्सू, नर्सरी व नॉर्थ पोर्टल में पर्यटकों की चहल-पहल बढ़ने से घाटी के पर्यटन कारोबारी भी गदगद हो गए हैं. साथ ही पर्यटक सिस्सू में घूमकर वापसी में सोलंगनाला में बर्फ के बीच अठखेलियां कर रहे हैं. वहीं, सोलंगनाला सहित धार्मिक पर्यटन स्थल अंजनी महादेव में भी पर्यटकों का मेला लगा रहा हैं.
मौसम पर निर्भर अटल टनल रोहतांग पर पर्यटकों की आवाजाही
एसडीएम मनाली रमन घरसंगी ने कहा कि अटल टनल रोहतांग पर पर्यटकों की आवाजाही मौसम पर निर्भर रहेगी. उन्होंने टनल से गुजरने वाले चालकों से आग्रह किया है कि सावधानी के साथ वाहन चलाएं.
ये भी पढ़ें: सीएम जयराम ठाकुर ने ली कोरोना वैक्सीन की पहली डोज