कुल्लू: आनी-कुल्लू नेशनल हाइवे पर 10 हजार 280 फिट की ऊंचाई पर स्थित जलोड़ी दर्रे पर दो फिट से ज्यादा बर्फ जमा होने के बावजूद पर्यटक जान जोखिम में डालकर इसे पार कर रहे हैं. सैलानियों का बर्फ में गाड़ी चलाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में एक युवक बता रहा है कि किस तरह से खतरनाक सड़क पर एक महिला गाड़ी चला रही है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि जलोड़ी दर्रा बर्फबारी के बाद बेहद खतरनाक साबित होता आया है. ऐसे में जान जोखिम में डालकर इसे पार करने से समाज में एक गलत संदेश जाएगा, इसलिए जलोड़ी दर्रे पर बर्फबारी के दौरान सफर करने पर रोक लगा देनी चाहिए. हालांकि युवक बार-बार सड़क पर जोखिम ना लेने की बात भी कर रहा है. वहीं, स्थानीय लोगों ने वीडियो वायरल होने के बाद जिला प्रशासन से वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.
प्रशासन पहले ही दे चुका है चेतावनी
बता दें कि जिला प्रशासन ने ने जलोड़ी दर्रे को पैदल या वाहनों में पार न करने की चेतावनी स्थानीय लोगों और पर्यटकों को पहले ही दे दी है. साथ ही कई बार इस सड़क मार्ग पर लोग बर्फ में फंसकर जान गंवा चुके हैं.
महाराष्ट्र के पर्यटक आए थे मनाली
बताया जा रहा है गाड़ी में एक महिला और एक पुरुष पर्यटक ही थे. जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र नंबर की गाड़ी से यह पर्यटक 25 नवंबर को खनाग पहुंचे थे. रात में ठहरने के बाद वीरवार दोपहर बाद दोनों सैलानी गाड़ी में खनाग से जलोड़ी दर्रा की ओर निकले, लेकिन जलोड़ी दर्रा के नीचे उनकी गाड़ी फंस गई. जलोड़ी दर्रा में कारोबार करने वाले स्थानीय लोगों की मदद से गाड़ी को निकाला गया.
ये भी पढ़ें: शिमला में बर्फबारी से निपटने के लिए MC तैयार, 35 लाख रुपये का बजट पास