ETV Bharat / city

मानसून के धीमा पड़ते ही वादियों में फिर लौटी रौनक, पर्यटकों के आने से कारोबारी खुश - Kullu Dussehra Fair

मनाली में सितंबर का महीना शुरू होते ही पर्यटकों की संख्या में इजाफा होने लगा है. कुल्लू दशहरा को देखते हुए होटल संचालकों ने भी कई तरह के डिस्कांउट पैकेज देना शुरू कर दिये हैं, जिससे पर्यटकों की संख्या में बढोतरी हो रही है.

tourist visit in kullu- manali
author img

By

Published : Sep 13, 2019, 6:35 PM IST

मनाली: मनाली को देश-विदेश में अपनी सुंदरता और शांत वादियों के लिए जाना जाता है, लेकिन पिछले महीनों में बादल फटने और मनाली चंडीगढ़ मार्ग पर भूस्खलन जैसी घटनाएं होने से पर्यटकों की संख्या में कमी आई थी. ऐसे में अब मौसम साफ रहने के साथ एक बार फिर पर्यटकों ने कुल्लू-मनाली का रुख करना शुरु कर दिया है.

कारोबारियों का कहना है कि सितंबर का महीना शुरू हो गया है. ऐसे में अब पर्यटकों के मनाली आने का सिलसिला भी शुरू हो गया है और पिछले कुछ महीनों से सूने पड़े मॉल रोड पर भी रौनक लौट आई है.

कारोबारियों ने बताया कि घाटी में अब मौसम भी सुहावना हो गया और कुछ दिनों बाद विश्व विख्यात कुल्लू दशहरा भी शुरू हो जायेगा. ऐसे में उन्हें उम्मीद है कि आने वाले दिनों में पर्यटकों की संख्या में इजाफा देखने को मिलेगा.

वीडियो

मनाली होटलियर एसोसिएशन के अध्यक्ष अनुप ठाकुर ने बताया कि इस बार जुलाई अगस्त के महीने में भूस्खलन और सड़कों की हालत ठीक ना होने के कारण कम संख्या में पर्यटक मनाली पंहुचे हैं. जिससे पर्यटन कारोबार पर असर पड़ा है. उन्होंने बताया कि कुल्लू दशहरा मेला के समय होटल संचालकों ने भी कई तरह के डिस्कांउट पैकेज देना शुरू कर दिये हैं, जिससे पर्यटकों की संख्या में बढोतरी हो रही है.

बता दें कि जुलाई, अगस्त के महीने में हुई इस बरसात से प्रदेश सरकार को करोंड़ों रुपये का नुकसान हुआ है, तो वहीं, इसका सीधा असर पर्यटन कारोबार पर भी पड़ा है. हांलकि सितंबर शुरू होते ही पर्यटन कारोबारियों में अच्छे कारोबार की उम्मीद जागी हैं.

मनाली: मनाली को देश-विदेश में अपनी सुंदरता और शांत वादियों के लिए जाना जाता है, लेकिन पिछले महीनों में बादल फटने और मनाली चंडीगढ़ मार्ग पर भूस्खलन जैसी घटनाएं होने से पर्यटकों की संख्या में कमी आई थी. ऐसे में अब मौसम साफ रहने के साथ एक बार फिर पर्यटकों ने कुल्लू-मनाली का रुख करना शुरु कर दिया है.

कारोबारियों का कहना है कि सितंबर का महीना शुरू हो गया है. ऐसे में अब पर्यटकों के मनाली आने का सिलसिला भी शुरू हो गया है और पिछले कुछ महीनों से सूने पड़े मॉल रोड पर भी रौनक लौट आई है.

कारोबारियों ने बताया कि घाटी में अब मौसम भी सुहावना हो गया और कुछ दिनों बाद विश्व विख्यात कुल्लू दशहरा भी शुरू हो जायेगा. ऐसे में उन्हें उम्मीद है कि आने वाले दिनों में पर्यटकों की संख्या में इजाफा देखने को मिलेगा.

वीडियो

मनाली होटलियर एसोसिएशन के अध्यक्ष अनुप ठाकुर ने बताया कि इस बार जुलाई अगस्त के महीने में भूस्खलन और सड़कों की हालत ठीक ना होने के कारण कम संख्या में पर्यटक मनाली पंहुचे हैं. जिससे पर्यटन कारोबार पर असर पड़ा है. उन्होंने बताया कि कुल्लू दशहरा मेला के समय होटल संचालकों ने भी कई तरह के डिस्कांउट पैकेज देना शुरू कर दिये हैं, जिससे पर्यटकों की संख्या में बढोतरी हो रही है.

बता दें कि जुलाई, अगस्त के महीने में हुई इस बरसात से प्रदेश सरकार को करोंड़ों रुपये का नुकसान हुआ है, तो वहीं, इसका सीधा असर पर्यटन कारोबार पर भी पड़ा है. हांलकि सितंबर शुरू होते ही पर्यटन कारोबारियों में अच्छे कारोबार की उम्मीद जागी हैं.

Intro:लोकेशन मनाली

स्पेशल स्टोरी

मनाली में पर्यटकों की संख्या में होने लगा इजाफा।
पर्यटन करोबार से जुडे लोगों को आने वाले दिनों में जगी अच्छे दिनों की उम्मीद।
पर्यटकों की बढ़ती भीड़ से मनाली के मॉल रोड़ पर लौटी रौनक।Body:
 एंकर:- मनाली जिसे देश विदेश में अपनी सुन्दरता और शांत वादियों के लिए जाना जाता है ।यंहा हर साल लाखों की संख्या में पर्यटक इन वादियों का लुत्फ लेने के लिए पंहुचते हैं। किन्तु इस वर्ष पिछले वर्ष की तुलना में जुलाई अगस्त के महीने में काफी कम संख्यामें पर्यटक मनाली पंहुचे हैं । पर्यटन नगरी मनाली वह कुल्लू में बिते दिनो हुई बरसातके दिनों बादल फटने और मनाली चण्डीगड़ मार्ग पर भूस्खलन जैसी घटनाओं के चलते भी कईपर्यटक कुल्लू मनाली आने से कतरा रहे हैं । ऐसे में पर्यटकों की घटती संख्या से पर्यटनकारोबारियों के चेहरों पर भी मायूसी छायी गई थी । पर्यटन नगरी मनाली में इस बार उम्मीदसे कम पर्यटक आने का कारण पर्यटन सीजन से जुडे कारोबारी बरसात के दिनों में बादल फटनेव भूस्खलन होने जैसी घटना , भारी जाम की समस्या व सड़को की हालत ठीक नही होना मान रहेहैं । पर्यटन व्यवसाय से जुडें कारोबारीयों का कहना है कि इस बार पिछले वर्ष की तुलनामें कम पर्यटक मनाली पंहुचा है और खासकर जुलाई अगस्त के महीने में तो न के बराबर पर्यटकमनाली पंहुच रहा है और जो पर्यटक इन दिनों मनाली आ भी रहा है तो वह केंलाग लेह जानापंसद कर रहा हैं । कारोबारियों का कहना है कि अब सितम्बर का महीना आरम्भ हो गया हैऐसे में अब पर्यटकों के मनाली आने का सिलसिला भी आरम्भ हो गया है और पिछले कुछ महीनोंसे सूने पड़े मॉल रोड़ पर भी रौनक लौट आई है । कारोबारियों का कहना है कि घाटी मेंअब मौसम भी सुहावना हो गया और कुछ दिनों बाद विश्व विख्यात कुल्लू दशहरा भी आरम्भ होजायेगा ऐसे में उन्हें उम्मीद है कि आने वाले दिनों में पर्यटकों की संख्या में औरइजाफा देखने को मिलेगा।
 बाइट:-नीरज सूद ,ट्रैवल एजेंट ।

वीओ:- वही मनाली होटलियर एसोसिएशन के नव नियुक्त अध्यक्ष अनुप ठाकुर का कहना है कि इसबार जुलाई अगस्त के महीने में भूस्खलन और सड़कों की हालत ठीक नही होने के कारण काफीकम संख्या में पर्यटक मनाली पंहुचे हैं जिसके कारण यंहा के पर्यटन कारोबार पर इसकाअसर पड़ा है । ऐसे में अब सितम्बर का महीना आरम्भ हो गया है और मौसम भी साफ है तो पर्यटकोंकी मनाली आने की उम्मीद भी बढ़ गई है और दशहरे के समय में होटल संचालकों ने भी कई तरहके डिस्कांउट पैकेज देना शुरू कर दिये है जिससे पर्यटकों की संख्या में बढौतरी हो रहीहै ।

बाइट:-अनूप ठाकुर, अध्यक्ष मनाली होटलियर एसोसिएशन


रिपोर्ट- सचिन शर्मा,मनाली। 9418711004, 8988288885 Conclusion:वीओ:-जुलाई अगस्त के महीने में हुई इस बरसात से जंहा कई करोंडों रूपये का अब तक नुकसान हुआहै वहीं इसका सीधा असर मनाली के पर्यटन कारोबार पर भी पडा है । इन दो महीनों में नके बराबर पर्यटकों के मनाली आने से पर्यटन कारोबारियों के चेहरों पर भी चिंता की रेखाएंसाफ देखी जा सकती हैं। हांलकि अब सितम्बर का महीना आरम्भ होते ही पर्यटन कारोबारियोंको भी अच्छे कारोबार की उम्मीद जागी हैं । अब देखना होगा कि आने वाले दिनों में क्यामनाली के पर्यटन कारोबार को पंख लगते हैं या फिर आने वाले महीनों में भी यही स्थितीबनी रहती हैं ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.