मनाली: मनाली को देश-विदेश में अपनी सुंदरता और शांत वादियों के लिए जाना जाता है, लेकिन पिछले महीनों में बादल फटने और मनाली चंडीगढ़ मार्ग पर भूस्खलन जैसी घटनाएं होने से पर्यटकों की संख्या में कमी आई थी. ऐसे में अब मौसम साफ रहने के साथ एक बार फिर पर्यटकों ने कुल्लू-मनाली का रुख करना शुरु कर दिया है.
कारोबारियों का कहना है कि सितंबर का महीना शुरू हो गया है. ऐसे में अब पर्यटकों के मनाली आने का सिलसिला भी शुरू हो गया है और पिछले कुछ महीनों से सूने पड़े मॉल रोड पर भी रौनक लौट आई है.
कारोबारियों ने बताया कि घाटी में अब मौसम भी सुहावना हो गया और कुछ दिनों बाद विश्व विख्यात कुल्लू दशहरा भी शुरू हो जायेगा. ऐसे में उन्हें उम्मीद है कि आने वाले दिनों में पर्यटकों की संख्या में इजाफा देखने को मिलेगा.
मनाली होटलियर एसोसिएशन के अध्यक्ष अनुप ठाकुर ने बताया कि इस बार जुलाई अगस्त के महीने में भूस्खलन और सड़कों की हालत ठीक ना होने के कारण कम संख्या में पर्यटक मनाली पंहुचे हैं. जिससे पर्यटन कारोबार पर असर पड़ा है. उन्होंने बताया कि कुल्लू दशहरा मेला के समय होटल संचालकों ने भी कई तरह के डिस्कांउट पैकेज देना शुरू कर दिये हैं, जिससे पर्यटकों की संख्या में बढोतरी हो रही है.
बता दें कि जुलाई, अगस्त के महीने में हुई इस बरसात से प्रदेश सरकार को करोंड़ों रुपये का नुकसान हुआ है, तो वहीं, इसका सीधा असर पर्यटन कारोबार पर भी पड़ा है. हांलकि सितंबर शुरू होते ही पर्यटन कारोबारियों में अच्छे कारोबार की उम्मीद जागी हैं.