कांग्रेस के विधायक बिक रहे भाजपा खरीद रही, लेकिन AAP के विधायक बिकते नहीं: राजन सुशांत
आम आदमी पार्टी के नेता राजन सुशांत ने भाजपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने कांग्रेस विधायकों की खरीद फरोख्त कर जनता के जनादेश को मजाक (Rajan Sushant Target BJP and Congress) बना दिया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी कितनी भी कोशिश कर ले आम आदमी पार्टी के विधायक बिकते नहीं हैं. पढ़ें पूरी खबर..
महंगाई के लिए अंतरराष्ट्रीय कारण जिम्मेदार, डिपुओं में मिलने वाला खाद्य तेल हुआ और सस्ता
हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Assembly Elections 2022) को लेकर बीजेपी ने चुनावी गतिविधियां तेज कर दी हैं. सीएम समेत कैबिनेट मंत्री आए दिन प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में जनसभा कर सरकार की योजनाओं से जनता को रू-ब-रू करा रहे हैं. वहीं, चुानावी माहौल में हिमाचल के हिमाचल के खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग (Himachal Food Supplies Minister Rajinder Garg) ने महंगाई को लेकर बड़ा बयान दिया है. ETV भारत से खास बातचीत में कैबिनेट मंत्री ने काह कि महंगाई के लिए अंतरराष्ट्रीय कारण जिम्मेदार हैं.
बिलासपुर में रो पड़े पूर्व मंत्री रामलाल ठाकुर, हिमाचल कांग्रेस उपाध्यक्ष पद से इस्तीफे का ऐलान
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व वर्तमान में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष रामलाल ठाकुर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया (Ramlal Thakur resigns) है. उन्होंने आज बिलासपुर में पत्रकार वार्ता करते हुए ये ऐलान किया है कि वह प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहे हैं. प्रेस वार्त के दौरान रामलाल ठाकुर भावुक होकर (Ramlal Thakur cried during press conference) रो भी पड़े. पढ़ें पूरी खबर...
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं रामलाल ठाकुर, पार्टी बात कर नाराजगी को करेगी दूर: नरेश चौहान
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विधायक रामलाल ठाकुर ने भी कांग्रेस उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा देकर पार्टी को बड़ा झटका (Ramlal Thakur resigns) दिया है. वहीं कांग्रेस नेताओं द्वारा रामलाल ठाकुर से बात कर उनकी नाराजगी दूर करने की बात कही जा रही है. कांग्रेस उपाध्यक्ष नरेश चौहान ने कहा कि रामलाल ठाकुर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं और विधायक के साथ ही दो बार मंत्री रह चुके हैं. उन्होंने कहा कि इसको लेकर प्रदेश के नेतृत्व के साथ-साथ प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला से बात कर उनकी नाराजगी दूर की जाएगी.
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का शनिवार को (Smriti Irani to visit Himachal on Saturday) हिमाचल दौरे के दौरान विरोध किया जाएगा. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा कि इस दौरान गैस सिलेंडर घरों के बाहर रखकर विरोध किया जाएगा. साथ ही सिलेंडर वापस किए जाएंगे. वहीं, राष्ट्रीय प्रवक्ता अलका लांबा ने कहा कि स्मृति ईरानी को रामपुर में काले झंडे दिखाए जाएंगे.
बिजली के क्षेत्र में हिमाचल से जुड़ी कंपनी नेपाल को भी रोशन कर रही है. नेपाल में बिजली उत्पादन के लिए एसजेवीएनएल कंपनी नेपाल में तीन परियोजनाओं पर काम कर रही है. नेपाल सरकार अपने यहां ऊर्जा सेक्टर के विकास में भारत के सहयोग के प्रति नतमस्तक है. नेपाल में एसजेवीएनएल जिस तरह से तय समय पर प्रोजेक्ट्स को पूरा करने की दिशा में बढ़ रहा है, उससे खुश होकर नेपाल सरकार ने कंपनी के सीएमडी नंदलाल शर्मा को कई बार सम्मानित भी किया है.
मंडी के 10 विधानसभा क्षेत्रों में गरीबों के लिए बनेंगे 4200 से ज्यादा घर: महेंद्र सिंह ठाकुर
मंडी जिले के 10 विधानसभा क्षेत्रों (Constituencies of Mandi district of Himachal) में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व अन्य पिछड़ा वर्ग के 2,221 लोगों के नए मकान बनाने के लिए भी स्वीकृति दी गई. जिस पर लगभग 33 करोड़ 30 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे. ये बातें जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर आज मंडी में जिला कल्याण समिति की बैठक के बाद कही. उन्होंने कहा कि गरीबों के लिए 4200 से ज्यादा घर बनाए जाएंगे.
Admission Process Extended: हिमाचल के कॉलेजों में 20 सितंबर तक बढ़ी एडमिशन प्रक्रिया
हिमाचल के कॉलेजों में अब विद्यार्थियों के लिए दाखिला प्रक्रिया को आगे (Admission process extended in Himachal colleges) बढ़ा दिया गया है. दाखिला प्रक्रिया को 20 सितंबर तक बढ़ाया गया है. ऐसे में जो विद्यार्थी किसी कारणवश दाखिला नहीं ले पाए हैं वह एडमिशन ले सकते हैं.
देश में पर्यटन विकास का खाका धर्मशाला में किया जाएगा तैयार
हिमाचल प्रदेश के पर्यटन नगरी धर्मशाला में 18 से 20 सितंबर तक नेशनल कॉन्फ्रेंस ऑफ स्टेट टूरिज्म मिनिस्टर्स का आयोजन किया (National Conference of State Tourism Ministers) जाएगा. जिसमें डेवलपमेंट ऑफ नॉर्थ रीजन मंत्री जी किशन रेड्डी बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे.
मनाली-लेह सड़क मार्ग पर शिंकुला दर्रे पर सीजन की पहली बर्फबारी (Snowfall in Manali Leh road Shinkula Pass) हुई है. हालांकि बर्फबारी होने से यहां वाहनों की आवाजाही पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है और मनाली लेह सड़क मार्ग पर वाहनों की आवाजाही लगातार सुचारू है. साथ ही मनाली-लेह बस सेवा भी अभी जारी रखी गई (Manali Leh Bus Service) है.
ये भी पढ़ें: पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के पोते व कर्नाटक विधान परिषद के सदस्य सूरज रेवन्ना ने मां चिंतपूर्णी के किए दर्शन