हिमाचल के नेताओं को सीएम जयराम की नसीहत, जुबान पर रखें संयम
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं को बयानबाजी में संयम बरतने की सलाह दी है. बल्ह विधानसभा में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं से ज्यादा कांग्रेस के नेताओं ने खुलेआम बयानबाजी की है.
सीएम जयराम के ड्रीम प्रोजेक्ट 'शिवधाम' पर कांग्रेस ने खड़े किए सवाल, भ्रष्टाचार के लगाए आरोप
सीएम जयराम ठाकुर के ड्रीम प्रोजेक्ट शिवधाम पर कांग्रेस ने सवाल खड़े किए हैं. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा ने जारी बयान में कहा है कि इस कार्य के लिए निविदाएं बीते वर्ष 20 नवंबर से 25 नवंबर के बीच आमंत्रित की गईं थी. उस समय निविदाओं में उक्त कार्य की अनुमानित लागत 18 करोड़ रखी गई थी. ऐसे में 4 कपंनियों ने टेंडर प्रक्रिया में भाग लिया था, लेकिन इसी बीच 25 फरवरी 2021 को यह काम मुंबई की एक कंपनी को 36 करोड़ में आंबटित कर दिया गया है.
रोहतांग दर्रे पर बर्फबारी का दौर जारी, अटल टनल से आगे जाने पर लगी रोक
बर्फबारी को ध्यान में रखते हुए लाहौल-स्पीति प्रशासन ने अटल टनल से आगे जाने पर सभी प्रकार के वाहनों पर रोक लगा दी है. लाहौल-स्पीति प्रशासन के द्वारा कुंजम दर्रा के बातल में फंसे 59 पर्यटकों को बीते दिनों स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू कर लिया गया था, लेकिन बातल में अभी भी 21 लोग व कई बड़े वाहन फंसे हुए हैं. डीसी लाहौल स्पीति नीरज कुमार ने बताया कि मौसम विभाग की ओर से आने वाले दिनों में बर्फबारी की संभावना व्यक्त की गई है.
जिला किन्नौर के पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर जारी, भेड़ पालकों की बढ़ी परेशानी
जिला किन्नौर के पहाड़ी क्षेत्र में बर्फबारी का दौर जारी है, जिससे आम जनमानस के साथ-साथ भेड़ पालकों की भी परेशानी बढ़ गई है. समय से पहले हुई बर्फबारी से इलाके में ठंड बढ़ गई है. पहाड़ों पर बर्फबारी से हरी घास ढंक गयी है, जिसके बाद भेड़ बकरियों को चारे की समस्या भी पैदा हो गई है.
हिमाचल में खुशहाली वाले मुख्यमंत्री के नाम से जाने जाएंगे जयराम ठाकुर: शांता कुमार
हिमाचल में 30 अक्टूबर को होने वाले उपचुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के नेता जगह-जगह जनसभाएं और रैलियां कर रहे हैं. वहीं, मंडी जिले की बल्ह विधानसभा को संबोधित करते हुए प्रदेश के पूर्व सीएम शांता कुमार ने कहा कि उन्हें पानी वाले मुख्यमंत्री के नाम से जाना जाता है तो मौजूदा सीएम जयराम ठाकुर को खुशहाली वाले मुख्यमंत्री के नाम से जाना जाएगा.
भाजपा ने परिवारवाद, जातिवाद व तुष्टिकरण की राजनीति से ऊपर उठकर किया है काम : संजय टंडन
भाजपा सह प्रभारी संजय टंडन ने कांग्रेस पर हमला बोला है. संजय टंडन ने कहा कि सरकार द्वारा किसी भी प्रकार की लाभ राशि हो, चाहे वह पेंशन, स्वास्थ्य या अन्य क्षेत्र से संबंधित हो. वह सीधा गरीब के खाते में जा रही है. भाजपा ने जातिवाद, परिवारवाद और तुष्टीकरण की राजनीति से ऊपर उठकर काम किया है.
भाजपा में कांग्रेस से ज्यादा परिवारवाद, सीएम ने अपनी कुर्सी बचाने में ही बिता दिए चार साल: कांग्रेस
शिमला में कांग्रेस प्रवक्ता दीपक शर्मा ने प्रेस वार्ता कर कहा कि केन्द्र और प्रदेश में भाजपा की सरकार है. ऐसे में महंगाई को रोकना भाजपा सरकार का काम है, लेकिन वो महंगाई के लिए भी कांग्रेस को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. भाजपा क्षेत्रवाद के नाम पर वोट मांग रही है, क्योंकि उनको उपचुनाव के परिणाम आने के बाद कुर्सी जाने का खतरा पैदा हो गया है. मुख्यमंत्री चार साल में चार दिन भी सरकार नहीं चला पाए हैं. केवल चार साल कुर्सी बचाने का ही काम किया है.
SHIMLA: करवाचौथ से एक दिन पहले गुलजार रहे बाजार, सुहागिनों ने हाथों में रचाई मेंहदी
करवाचौथ के एक दिन पहले बाजारों में खूब रौनक रही. शहर के लोअर बाजार, मॉलरोड अन्य बाजारों में सुबह से ही महिलाओं की भीड़ लगनी शुरू हो गई थी. करवा चौथ के लिए सबसे अधिक भीड़ मेहंदी लगाने वाले स्टॉल पर दिखी. यहां पर महिलाएं मेहंदी लगाने के लिए घंटों इंतजार करती रहीं.
उपचुनाव: सारी कोठी में शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर और लगघाटी में बीजेपी नेता महेश्वर सिंह ने संभाला मोर्च
विभिन्न स्थानों पर आयोजित नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा कि मनाली विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों में प्रदेश सरकार की ओर से कोई कमी नहीं रखी गई है. सारी कोठी के विभिन्न इलाकों में भी प्रदेश सरकार के द्वारा करोड़ों रुपये की विकास योजनाओं को लगातार जारी रखा है.
मैक्सिको में बेटी की मौत से सदमे में परिवार, भारत सरकार से शव लाने की गुजारिश
हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले की बेटी अंजली की मैक्सिको में हुए गैंगवार के दौरान गोली लगने से मौत हो गई है. अंजली अमेरिका में लिंक्डइन कंपनी बतौर इंजीनियर कार्यरत थी. बेटी की मौत की खबर लगने पर परिवार समेत पूरे इलाके में गम का माहौल है. ईटीवी भारत से बात करते हुए अंजली के पिता केडी रयोत ने कहा कि अब भारत सरकार से बस यही गुजारिश है कि उनकी बेटी का शव घर आ जाए.
ये भी पढ़ें : आनी में हुआ एबीवीपी के झंडे व बैनर जलाने का विरोध, कार्रवाई की मांग