लाहौल-स्पीति: हिमाचल में भारी बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं. कई मार्गों पर आवाजाही बाधित है. बारिश से सबसे ज्यादा नुकसान जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति को हुआ है. पट्टन घाटी में बादल फटने से नदी-नालों का जलस्तर काफी बढ़ गया है.
ऐसे में बाहरी राज्यों के कई पर्यटक भी यहां फंसे हुए हैं. हालांकि प्रशासन की ओर से लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. राहत की बात ये है कि राजस्थान के तीनों ट्रैकर सकुशल सिस्सु पहुंच गए हैं. उपायुक्त नीरज कुमार ने इस बात की जानकारी दी है.
उपायुक्त लाहौल-स्पीति नीरज कुमार ने बताया कि 27 जुलाई को राजस्थान निवासी तीन युवक ट्रैकिंग पर निकले थे. किंतु खराब मौसम के चलते इन तीनों ने उसी क्षेत्र में रहने का फैसला किया. मौसम ठीक होने के बाद तीनों युवक सकुशल सिस्सु पहुंच गए हैं.
नीरज कुमार ने बताया कि लाहौल में ट्रैकिंग के कई रूट हैं. यहां विदेशों से भी सैलानी ट्रैकिंग के लिए आते हैं. यहां मोबाइल या अन्य कोई कम्युनिकेशन के साधन नहीं होने के चलते कई बार ट्रैकरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. स्थानीय गाइड की मदद नहीं लेने के चलते भी कई बार परेशानियां झेलनी पड़ती है.
ये भी पढ़ें: बारिश का कहर! रुलदुभट्टा में कच्चे मकान का हिस्सा ढहा, 9 वर्षीय बच्ची घायल