कुल्लु: जिला में महिला व बाल विकास द्वारा तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में 1095 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को स्मार्ट फोन उपलब्ध कराए गए. जिला कार्यक्रम अधिकारी कुल्लू वीरेन्द्र आर्य ने बताया कि इस कार्यशाला में 90 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व पर्यवेक्षकों को प्रशिक्षित किया जा रहा है.
उप निदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग राकेश भारद्वाज ने किया. उन्होंने बताया कि पोषण अभियान के पहले चरण में 7645 द्वितीय चरण में 7 जिलों के 11280 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मुख्य प्रशिक्षक के रूप में प्रशिक्षित किया जा रहा है.
उप निदेशक ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान चार चरणों में कार्यकर्ताओं के होने वाले प्रशिक्षण की कार्य योजना को जिला कार्यक्रम अधिकारी कुल्लू व बाल विकास परियोजना अधिकारियों के साथ बैठक करके अंतिम रूप दिया गया. बता दें कि 27 सितंबर से सभी बाल विकास परियोजनाओं में 45 वृत स्तर पर सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा. सभी आंगनबाड़ी केंद्र अब ऑनलाइन रिपोर्टिंग करेंगे.