किन्नौरः प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों आंकड़ा बढ़ता जा रहा हैं. हाल ही में कोरोना के किन्नौर जिला में 10 नए मामले सामने आए है. बुधवार को जांच के लिए भेजे गए 75 कोरोना सैंपल में से 57 नेगेटिव आए हैं. वहीं, 10 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. रिकांगपिओ सीएमओ किन्नौर डॉ. सोनम नेगी ने मामले की पुष्टि की है.
डॉ. सोनम नेगी ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव के10 नए मामलों में 6 महिलाएं व चार पुरुष है. जिनकी उम्र 14 से 84 वर्ष है. उन्होंने कहा कि कोरोना पॉजिटिव सभी नए मामले प्राइमरी कॉन्टेक्ट में आए थे. डॉ. सोनम ने बताया कि सभी 10 कोरोना पॉजिटिव लोगों को कोविड केयर सेंटर शिफ्ट किया जा रहा है.
इस संदर्भ में सीएमओ किन्नौर डॉक्टर सोनम नेगी ने कहा कि 2 अगस्त को भावावैली के यांगपा में एक घर में क्रियाकर्म के दौरान दिल्ली से आये दम्पति शामिल हुए थे, जिसके बाद इन दोनों लोगों के सम्पर्क में 75 लोग आए थे जिनके कोविड टेस्ट लिए गए और 10 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं जिन्हें गुरुवार को रिकांगपिओ कोविड डेडिकेटेड सेंटर में शिफ्ट किया गया है और स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में रखा गया है.
वहीं, सीएमओ किन्नौर ने कहा कि उक्त दम्पति के सम्पर्क में आदर सभी लोगों के अलावा कुछ अन्य लोग भी हैं जो 10 लोगों के सम्पर्क में आये हैं ऐसे में वे सभी लोग एहतियात के तौर पर स्वयं क्वारंटाइन हो जाएं और खासी जुखाम बुखार जैसे लक्षण दिखने पर तुरंत आसपास के अस्पताल में सम्पर्क करें.
बता दें कि जिला किन्नौर में अबतक कुल 58 कोविड के मामले सामने आए हैं जिसमें से 15 लोग अबतक एक्टिव हैं और इन सभी लोगों का रिकांगपिओ डेडिकेटेड कोविड सेंटर में इलाज चला हुआ है और सीएमओ किन्नौर सोनम नेगी ने सभी लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें ताकि कोरोना को लोगों की बीच आने से रोका जा सके.
बता दें कि हिमाचल में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. नए मामलों के साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 3687 हो गया है. इनमें एक्टिव केस की संख्या 1257 है, जबकि कोरोना से प्रदेश में 16 लोगों की मौत हो चुकी है और 286 लोग ठीक हुए हैं.
ये भी पढ़ें: कुलदीप राठौर ने प्रणब मुखर्जी के निधन को लेकर की गई पोस्ट पर मांगी माफी