कुल्लू: जिला कुल्लू में शिक्षक कल्याण एवं शिक्षक भवन समिति पिछले तीन सालों से आर्थिक रुप से कमजोर स्कूली छात्र-छात्राओं को निःशुल्क शिक्षा एवं कोचिंग दे रही है. शिक्षक कल्याण एवं शिक्षक भवन समिति की ओर से मार्च माह में होने वाली नवोदय परीक्षा की कोचिंग राजकीय छात्र माध्यमिक पाठशाला ढालपुर में दी जा रही है.
गौर रहे की शिक्षक कल्याण समिति में सभी सदस्य सरकारी अध्यापक हैं जो जिला के विभिन्न स्कूलों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं और इसके साथ यह अध्यापक अपनी छुट्टियों के समय आर्थिक तौर पर कमजोर बच्चों को शिक्षा के लिए दे रहे हैं. शिक्षक भवन एवं शिक्षक समिति के अध्यक्ष श्याम लाल ने बताया कि समिति की ओर से लगभग 80 छात्र-छात्राओं को निशुल्क शिक्षा एवं नवोदय की कोचिंग दी जा रही है. इसमें जिला कुल्लू ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों के छात्र निशुल्क शिक्षा और कोचिंग ले रहे हैं.
शिक्षक कल्याण एवं शिक्षक भवन समिति की यह पहल छात्रों को सही विषय का चयन करने में मददगार साबित होगी. नवोदय कोचिंग कक्षाओं के कोऑर्डिनेटर खेम दास महंत, मंजू लता ने कहा कि जो भी अभिभावक अपने बच्चों को यह कोचिंग दिलवाना चाहते हैं, वे 30 दिसंबर से लेकर 8 जनवरी तक अपने बच्चों को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ढालपुर में संपर्क कर सकते हैं.
उन्होंने कहा कि कोचिंग पूरी तरह से निशुल्क रहेगी. हर दिन सुबह 11 से दोपहर दो बजे तक कोचिंग कक्षाओं का समय रहेगा. लेकिन 8 जनवरी के बाद यह कक्षाएं सिर्फ रविवार के दिन ही लगेंगी. छुट्टियों के चलते 30 दिसंबर से 8 जनवरी तक यह कोचिंग कक्षाएं हर दिन चलेगी. नवोदय में अधिक से अधिक बच्चे दाखिला लेने में कामयाब हो, इसके लिए समिति पिछले चार सालों से समिति प्रयासरत है.
ये भी पढ़ें: 31 दिसंबर को रिटायर होंगे सीएस डॉ. बाल्दी, 34 साल की सरकारी सेवा के बाद अब रेरा के चेयरमैन पद का तोहफा
ये भी पढ़ें: किन्नौर में ठंड से जमी नाको झील, माइनस 24 डिग्री तापमान में पर्यटक उठा रहे लुत्फ