कुल्लू: बंजार हादसे के बाद बसों में बच्चों को न बिठाने का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला कुल्लू उपमंडल का है. यहां बसों में नहीं बिठाने पर छात्र भड़क गए और डोभी पुल पर चक्का जाम कर दिया. इस प्रदर्शन के चलते मंडी-मनाली नेशनल हाईवे पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं.
ये भी पढ़े: चंबा के जंगलों में भीषण अग्निकांड, लाखों की वन संपदा जलकर राख
छात्रों का आरोप है कि चालक उनको देखकर बस नहीं रोकते हैं. इस प्रदर्शन में क्षेत्र के डोभी, कटराईं, पतलीकूहल, नग्गर, लैफ्टबैक, पनगा, बड़ाग्रां, 15 मील आदि के विद्यार्थी शामिल हैं. छात्रों की प्रशासन से मांग है कि उनके लिए बसों का उचित व्यवस्था किया जाए.
बता दें कि इससे पहले सोमवार शाम को कॉलेज के छात्रों ने तीन घंटे तक एनएच जाम किया था. वहीं, मंगलवार सुबह तेरहन-नरोगी सड़क पर जब स्कूल जाने वाले बच्चों को एचआरटीसी की बस में नहीं बिठाया गया तो उन्होंने सड़क पर बैठकर धरना शुरू कर दिया था.