ETV Bharat / city

अडाणी नहीं सरकार तय करे बागवानों के सेब के दाम: सत्यजीत नेगी - Satyajeet Negi on adani company

रिकांगपिओ में प्रदेश कांग्रेस सचिव सत्यजीत नेगी (Satyajeet Negi in Kinnaur) ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि आज प्रदेश के बागवानों को अपने सेब की फसल के अच्छे दाम नहीं मिलने का कारण निजी कंपनियां हैं जो सेब के दाम स्वयं तय कर रहे हैं और सरकार सेब के दाम तय नहीं कर रही है. जिसके चलते बागवानों को अपने सेब की फसल को मामूली दामों मे बेचना पड़ रहा है और आज सेब के कार्टन के दाम तक निजी कंपनी तय कर रही है जो बिल्कुल भी सही नहीं है.

Satyajeet Negi press conference in Reckong Peo
सत्यजीत नेगी
author img

By

Published : Aug 10, 2022, 5:10 PM IST

किन्नौर: जिला किन्नौर के मुख्यालय रिकांगपिओ में प्रदेश कांग्रेस सचिव सत्यजीत नेगी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि आज प्रदेश के बागवानों को अपने सेब की फसल के अच्छे दाम नहीं मिलने का कारण निजी कंपनियां हैं जो सेब के दाम स्वयं तय कर रहे हैं और सरकार सेब के दाम तय नहीं कर रही है. जिसके चलते बागवानों को अपने सेब की फसल को मामूली दामों मे बेचना पड़ रहा है और आज सेब के कार्टन के दाम (apple carton price in himachal) तक निजी कंपनी तय कर रही है जो बिल्कुल भी सही नहीं है.

नेगी ने कहा कि प्रदेश समेत किन्नौर में बागवानों की आय का (Satyajeet Negi on adani company) साधन सेब है. ऐसे में बागवानों को कई दशकों से अपने सेब की फसल के अच्छे दाम नहीं मिल रहे हैं और सरकार इसे गंभीरता से नहीं ले रही है. उन्होंने कहा कि सेब के कार्टन, सेब के दाम, सेब के आयात निर्यात में सब्सिडी, सेब ढुलाई में वाहनों का किराया, इत्यादि सरकार को तय करना चाहिए, जबकि आज के समय हो यह रहा है कि सेब के दाम भी अडाणी कंपनी तय कर रही है और सेब के कार्टन भी अडाणी कंपनी मनमर्जी के दामों पर बेच रही है.

वीडियो.

नेगी ने कहा कि इस कारण (Satyajeet Negi in Kinnaur) बागवानों को महंगाई से गुजरना पड़ रहा है और सेब की फसल से कमाए जाने वाली आय का आधा हिस्सा महंगे सेब के कार्टन खरीदने में खर्च करना पड़ रहा है. नेगी ने कहा कि सरकार सेब के समर्थन मूल्य, कार्टन के दाम कम करने के साथ बागवानों की हर मांग को पूरा करने का काम करे, अन्यथा बागवानों को मजबूरन राष्ट्रीय स्तर पर भी आंदोलन करना पड़ेगा. जिसका खामियाजा स्वयं सरकार को भुगतना पड़ सकता है.

ये भी पढे़ं- हिमाचल विधानसभा मानसून सत्र: जयराम सरकार के आखिरी सत्र में कांग्रेस ने स्पीकर को दिया अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस, सदन में हंगामा

किन्नौर: जिला किन्नौर के मुख्यालय रिकांगपिओ में प्रदेश कांग्रेस सचिव सत्यजीत नेगी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि आज प्रदेश के बागवानों को अपने सेब की फसल के अच्छे दाम नहीं मिलने का कारण निजी कंपनियां हैं जो सेब के दाम स्वयं तय कर रहे हैं और सरकार सेब के दाम तय नहीं कर रही है. जिसके चलते बागवानों को अपने सेब की फसल को मामूली दामों मे बेचना पड़ रहा है और आज सेब के कार्टन के दाम (apple carton price in himachal) तक निजी कंपनी तय कर रही है जो बिल्कुल भी सही नहीं है.

नेगी ने कहा कि प्रदेश समेत किन्नौर में बागवानों की आय का (Satyajeet Negi on adani company) साधन सेब है. ऐसे में बागवानों को कई दशकों से अपने सेब की फसल के अच्छे दाम नहीं मिल रहे हैं और सरकार इसे गंभीरता से नहीं ले रही है. उन्होंने कहा कि सेब के कार्टन, सेब के दाम, सेब के आयात निर्यात में सब्सिडी, सेब ढुलाई में वाहनों का किराया, इत्यादि सरकार को तय करना चाहिए, जबकि आज के समय हो यह रहा है कि सेब के दाम भी अडाणी कंपनी तय कर रही है और सेब के कार्टन भी अडाणी कंपनी मनमर्जी के दामों पर बेच रही है.

वीडियो.

नेगी ने कहा कि इस कारण (Satyajeet Negi in Kinnaur) बागवानों को महंगाई से गुजरना पड़ रहा है और सेब की फसल से कमाए जाने वाली आय का आधा हिस्सा महंगे सेब के कार्टन खरीदने में खर्च करना पड़ रहा है. नेगी ने कहा कि सरकार सेब के समर्थन मूल्य, कार्टन के दाम कम करने के साथ बागवानों की हर मांग को पूरा करने का काम करे, अन्यथा बागवानों को मजबूरन राष्ट्रीय स्तर पर भी आंदोलन करना पड़ेगा. जिसका खामियाजा स्वयं सरकार को भुगतना पड़ सकता है.

ये भी पढे़ं- हिमाचल विधानसभा मानसून सत्र: जयराम सरकार के आखिरी सत्र में कांग्रेस ने स्पीकर को दिया अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस, सदन में हंगामा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.