कुल्लूः शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर हर रोज 10 से 15 कोरोना मरीजों का मोबाइल पर कुशलक्षेम जान रहे हैं. अप्रैल माह से अभी तक शिक्षा मंत्री कुल्लू के कुल 2874 कोरोना पॉजिटिव लोगों से बात कर चुके हैं. यह जानकारी उन्होंने शुक्रवार को परिधि गृह कुल्लू में जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा बैठक करते हुए दी.
गोविंद ठाकुर ने कहा कि अस्पताल में भर्ती कोरोना मरीज हों या फिर होम आइसोलेशन में वह सभी के साथ बातचीत करके न केवल उनका कुशलक्षेम जानते हैं, बल्कि मरीजों की दिक्कतों का भी वह तुरंत समाधान भी करते हैं.
उनका मानना है कि मरीजों से बातचीत करके उनका मनोबल बढ़ता है और उन्हें लगता है कि सरकार और प्रशासन हर समय उनके साथ है. शिक्षा मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के भी ऐसे ही निर्देश हैं कि कोरोना मरीजों से लगातार सम्पर्क में रहा जाए.
प्रभावित परिवार का किया जाए सहयोग
इसके अलावा उन्होंने कहा कि कोविड के कारण होम आइसोलेशन में मरीज की मौत होने पर पंचायती राज संस्थानों के चुने हुए प्रतिनिधि और भाजपा के पदाधिकारी प्रभावित परिवार का हर संभव सहयोग करें. प्रभावित परिवार का मनोबल न टूटे, इसके लिएङ हर प्रकार के प्रयास किए जाने चाहिए.
कुल्लू क्षेत्रीय अस्पताल दे रहा उत्कृष्ट सेवाएं
शिक्षा मंत्री ने कहा कि जिला में अभी तक कोरोना के कुल 7676 मामले सामने आए हैं. इनमें से एक्टिव मामले 822 हैं और 122 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. उन्होंने कहा कि कुल्लू क्षेत्रीय अस्पताल में स्थापित जिला कोविड केयर केन्द्र अपनी उत्कृष्ट सेवाएं दे रहा है और बहुत कम मरीज नेरचौक रेफर किए जा रहे हैं.
मलाणा गांव में किया जाएगा स्पेशल वैक्सीनेशन
इस दौरान गोविंद ठाकुर कहा कि शनिवार को जिला के दूरवर्ती ऐतिहासिक गांव मलाणा में स्पेशल वैक्सीनेशन किया जाएगा. कुल 73 लोगों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा. इसके अलावा 45 वर्ष से अधिक आयुवर्ग से अधिक के लोग अपना पंजीकरण करवाते हैं तो उन्हें भी वैक्सीन दी जाएगी. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. सुशील को निजी तौर पर मलाणा में वैक्सीनेशन के लिए जाने का आदेश दिया गया है.
ये भी पढ़ें :- पिता के कहने पर दिल्ली से गांव पहुंचे जूनियर नड्डा, लोगों की कर रहे सेवा