मनालीः पर्यटन नगरी मनाली के साथ लगते विश्व विख्यात रोहतांग दर्रा व इसके आसपास के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में एक फिर ताजा बर्फबारी हुई है. बर्फबारी से मनाली-लेह मार्ग बाधित हो गया है. घाटी में सर्दियों ने अपनी दस्तक दे दी है.
वहीं, घाटी के लोगों ने भी गर्म कपड़ों का सहारा लेना शुरू कर दिया है. बता दें कि पिछले कुछ दिनों से मौसम लगातार करवट ले रहा है. जिससे तापमान में भी भारी गिरावट देखी जा रही है. रोहतांग दर्रे सहित पर्यटन स्थल मढ़ी में हुई ताजा बर्फबारी से जंहा घाटी में ठंड बढ़ गयी है.
वहीं, दर्रे पर हुई ताजा बर्फबारी का सैलानी खूब लुफ्त ले रहे हैं. प्रशासन ने दर्रे पर बिगड़ते मौसम को देखते हुए सभी वाहनों को मढ़ी के पास रोक दिया है. प्रशासन का कहना है कि वाहनों को दर्रे में मौसम साफ नहीं हो जाने तक आगे जाने की अनुमति नही दी जा सकती है.
बता दें कि घाटी में पिछले एक सप्ताह से मौसम ने लगातार करवट बदल ला रहा है. जिससे तापमान में भारी गिरावट देखी जा रही है. मौसम के रोजाना बदलते मिज़ाज से रोहतांग दर्रे सहित आसपास की ऊंची चोटियों पर बर्फ़बारी का सिलसिला लगातार जारी है.
ये भी पढ़ें- भगवान रघुनाथ की रथयात्रा से शुरू हुआ अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव, 80 देवी-देवताओं ने लिया हिस्सा