कुल्लूः बारिश और बर्फबारी के बाद ऊंचाई वाले क्षेत्र एक बार फिर शीतलहर की चपेट में है. जिला कुल्लु के जलोड़ी जोत में करीब तीन इंच ताजा बर्फबारी हुई है. जिससे नेशनल हाइवे-305 पर वाहनों की रफ्तार थम गई है.
खनाग पंचायत के उपप्रधान बुद्धि सिंह राणा ने बताया कि बर्फबारी के बाद जलोड़ी जोत में वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है. सड़क पर फिसलन बढ़ने से वाहनों के स्किड का खतरा बना हुआ है. वहीं, निचले क्षेत्रों में एक बार फिर बारिश होने से किसान और बागवानों के चेहरों पर रौनक लौट आई है. बागवानों को अच्छी फसल होने की उम्मीद जगी है.
आनी सब डिवीजन के एसडीओ एनएच सुनील गुप्ता का कहना है कि मौसम साफ होते ही सड़क मार्ग को बहाल कर दिया जाएगा. बारिश और बर्फबारी की वजह से तापमान में भी गिरवाट आई है. जिससे लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है.
ये भी पढ़ें- सहकारी बैंक की धरवाला शाखा में सेंधमारी, पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ा
ये भी पढ़ें- 'लम्हों ने खता की थी, सदियों ने सजा पाई', राजनीति के बदलते दौर पर छलका शांता का दर्द