कुल्लू: पुलिस ने कुल्लू में नशे की बड़ी खेप बरामद की है. तीन अलग-अलग मामलों में नशे के चार सौदागरों को पकड़ा है, जिसमें पुलिस ने 80 ग्राम हेरोइन और 410 ग्राम अफीम बरामद किया है.
जानकारी के अनुसार जिला पुलिस की टीम ने मणिकर्ण के पास नाका लगाया हुआ था, जिसमें एनएचपीसी कालोनी के पास एक व्यक्ति प्रदीप कुमार निवासी कसोल को जब तलाशी के लिए रोका गया तो उसके पास से 20 ग्राम हेरोइन बरामद की हुई.
एक ही शहर के भीतर दो और मामले गुरुवार के दिन सामने आए जहां बजौरा पुलिस चौकी के तहत सुबह करीब 5.30 बजे भुंतर थाने की टीम द्वारा लगाए गए नाके के दौरान भीम सिंह निवासी छोयल को जब तलाशी के लिए रोका गया तो उसके पास से 60 ग्राम हेरोइन बरामद हुई. इसी तरह एसएनसीसी यूनिट कुल्लू ने बजौरा नाके पर जब गाड़ी इको वैन नंबर एचपी 66 5534 को रोका तो तलाशी के दौरान गाड़ी से 410 ग्राम अफीम बरामद हुआ.