ETV Bharat / city

पांगी उपमंडल के लोगों के लिए खुशखबरी! जल्द ही बहाल किया जाएगा साच पास मार्ग

author img

By

Published : Apr 22, 2019, 8:51 PM IST

लोकनिर्माण विभाग द्वारा पांगी और तीसा मंडल के सहयोग से घाटी को जोड़ने वाले साच पास मार्ग को खोलने का प्रयास किया जा रहा है.

साच पास मार्ग को बहाल करते लोकनिर्माण विभाग द्वारा लगाई गई जेसीबी मशीन

कुल्लू: चंबा जिले के पांगी उपमंडल के लोगों के लिए लोकनिर्माण विभाग द्वारा पांगी और तीसा मंडल के सहयोग से घाटी को जोड़ने वाले साच पास मार्ग को खोलने का प्रयास किया जा रहा है.

जल्द ही बहाल किया जाएगा साच पास मार्ग

बता दें कि भारी बर्फबारी के बाद चंबा जिला का पांगी उपमंडल हमेशा छह महीनों के लिए चंबा जिला से कट जाता है, जिससे वाया जम्मू कश्मीर से होते हुए चंबा पहुंचना पड़ता है. जम्मू कश्मीर से चंबा पहुंचने के लिए सैकड़ों किलोमीटर का सफर करना पड़ता है, क्योंकि साच पास मार्ग भारी बर्फबारी के कारण छह महीने के लिए बंद हो जाता है.

ये भी पढ़ें: 'देवी देवताओं के नाम पर वोट मांग रही BJP, वीरभद्र व सुखराम एकजुट हैं भाजपा के झांसे में न आएं कार्यकर्ता'

पांगी उपमंडल के लोगों को इस समस्या से निजात दिलाने के लिए तीसा लोकनिर्माण विभाग द्वारा सड़क को बहाल करने का कार्य शुरू किया जा रहा है, लेकिन साच पास में तापमान माइनस डिग्री से काफी नीचे होने से सांस लेने में मशीन ऑपरेटर को भी दिक्कत हो रही है. इसके बावजूद भी लोकनिर्माण विभाग मार्ग बहाल करने की बात कह रहा है.


तीसा के एक्सईएन हर्ष पूरी ने बताया कि पांगी घाटी को खोलने के लिए जेसीबी की 4 मशीन लगाई गई है, लेकिन ज्यादा बर्फ होने की वजह से बहाल करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

कुल्लू: चंबा जिले के पांगी उपमंडल के लोगों के लिए लोकनिर्माण विभाग द्वारा पांगी और तीसा मंडल के सहयोग से घाटी को जोड़ने वाले साच पास मार्ग को खोलने का प्रयास किया जा रहा है.

जल्द ही बहाल किया जाएगा साच पास मार्ग

बता दें कि भारी बर्फबारी के बाद चंबा जिला का पांगी उपमंडल हमेशा छह महीनों के लिए चंबा जिला से कट जाता है, जिससे वाया जम्मू कश्मीर से होते हुए चंबा पहुंचना पड़ता है. जम्मू कश्मीर से चंबा पहुंचने के लिए सैकड़ों किलोमीटर का सफर करना पड़ता है, क्योंकि साच पास मार्ग भारी बर्फबारी के कारण छह महीने के लिए बंद हो जाता है.

ये भी पढ़ें: 'देवी देवताओं के नाम पर वोट मांग रही BJP, वीरभद्र व सुखराम एकजुट हैं भाजपा के झांसे में न आएं कार्यकर्ता'

पांगी उपमंडल के लोगों को इस समस्या से निजात दिलाने के लिए तीसा लोकनिर्माण विभाग द्वारा सड़क को बहाल करने का कार्य शुरू किया जा रहा है, लेकिन साच पास में तापमान माइनस डिग्री से काफी नीचे होने से सांस लेने में मशीन ऑपरेटर को भी दिक्कत हो रही है. इसके बावजूद भी लोकनिर्माण विभाग मार्ग बहाल करने की बात कह रहा है.


तीसा के एक्सईएन हर्ष पूरी ने बताया कि पांगी घाटी को खोलने के लिए जेसीबी की 4 मशीन लगाई गई है, लेकिन ज्यादा बर्फ होने की वजह से बहाल करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

छे महीने तक घाटी में बंद रहने वाले मार्ग को खोलने का प्रयास जारी ,पांगी घाटी को जोड़ने वाले मार्ग साच पास पे बर्फ हटाने का कार्य शुरू .

भारी बर्फबारी के बाद चबा जिला का पांगी उपमंडल हमेशा छे महीने के लिए चंबा जिला से कट हो जाता हैं और उसे वाया जम्मू कश्मीर से होते हुए चंबा पहुंचना पड़ता हैं जो सेकड़ों किलोमीटर दूर और लोगों को डर के साए में चंबा पहुँचने के लिए इसलिए मजबूर होना पड़ता हैं क्यूंकि चंबा जिला के साच पास जो भारी बर्फबारी से छे महीने से के लिए बंद हो जाता हैं ,साच पास पे पचीस से तीस फिट के आसपास बर्फ होने से यहाँ से पांगी घाटी को जाने वाला मार्ग बंद हो जाता हैं जिसके बाद लोगों को वाया जम्मू कश्मीर से यहाँ पहुंचना पड़ता हैं ,लेकिन अब पांगी और तीसा मंडल के सहयोग से घाटी को जोड़ने वाले साच पास मार्ग को खोलने का प्रयास किया जा रहा है आपको बताते चले की तीसा लोकनिर्माण विभाग के मंडल से भी तीन से चार मशीने लगाई गयी हैं वहां पांगी मंडल से भी पांगी तरफ से मार्ग को खोलने के लिए जेसीवी मशीने लगाने से अब लोगों को जल्द मार्ग बहाल होने की उम्मीद बढती जा रही हैं ,,लेकिन विभाग को भी मार्ग बहाल करने में परेशानी पेश अ रही हैं .साच पास पे अभी भी तापमान माइनिस डिग्री से काफी नीचे होने से सास लेने में मशीन ओपरेटर को भी दिक्कतें हो रही हैं लेकिन विभाग जल्द मार्ग बहाल करने की बात कर रहा हैं .

क्या कहते हैं तीसा के एक्सेंन हर्ष पूरी
वहीँ दूसरी और तीसा के एक्सेंन हर्ष पूरी का कहना हैं की पांगी घाटी को खोलने का प्रयास किया जा रहा हैं जिसके लिए हमने अपनी मशीनरी लगे हुई है काफी बर्फ होने से कार्य करने में परेशानी हो रही हैं उम्मीद की जा रही हैं की जल्द मार्ग बहाल किया जाएगा .


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.