ETV Bharat / city

क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू एक्सीलेंट फाइव स्टार रेटिंग के साथ ईट राइट कैंपस घोषित

कुल्लू जिला का क्षेत्रीय अस्पताल ढालपुर भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण द्वारा अप्रैल 2021 को अति उत्कृष्ट( एक्सीलेंट फाइव स्टार रेटिंग) के साथ ईट राइट कैंपस घोषित किया गया है.

Regional Hospital Kullu, क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू
फोटो.
author img

By

Published : Aug 14, 2021, 11:24 AM IST

Updated : Aug 14, 2021, 2:57 PM IST

कुल्लू: सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा जिला कुल्लू वाला लाहौल भविता टंडन ने जानकारी देते हुए बताया कि कुल्लू जिला का क्षेत्रीय अस्पताल ढालपुर भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण द्वारा अप्रैल 2021 को अति उत्कृष्ट( एक्सीलेंट फाइव स्टार रेटिंग) के साथ ईट राइट कैंपस घोषित किया गया है.

उन्होंने बताया कि खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत पूर्ण अनुपालना का अवलोकन करने के लिए फरवरी माह में प्राधिकरण द्वारा अधिकृत परीक्षकों द्वारा क्षेत्रीय अस्पताल का निरीक्षण किया गया था. देश भर में प्राधिकरण द्वारा विभिन्न संस्थानों का खाद्य सुरक्षा के परिप्रेक्ष्य में अवलोकन करवाया जा रहा है और क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू हिमाचल प्रदेश का पहला सरकारी अस्पताल है जिसे यह गौरव प्राप्त हुआ है.

उन्होंने बताया कि संस्थानों में वितरित किए जाने वाली विभिन्न खाद्य वस्तुओं की जांच तथा खाद्य कारोबारियों की चिकित्सा जांच व साफ-सफाई की निगरानी के उपरांत यह सम्मान भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरुण सिंघल द्वारा दिया गया है.

उन्होंने बताया कि इस सम्मान के साथ खाद्य सुरक्षा के क्षेत्र में क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू आईआईटी गांधीनगर गुजरात व आई आई एम अहमदाबाद गुजरात जैसे संस्थानों के समकक्ष सत्यापित हुए हैं.

जिला के खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी व कर्मचारी गण की कड़ी मेहनत से सफलता हासिल हो पाई है. जिला के अन्य कई संस्थान भी विभाग द्वारा निकट भविष्य में उक्त सम्मान मिलने से खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों का मनोबल बढ़ा है.

ये भी पढ़ें- क्या कहते हैं सितारे? जानिए कैसा रहेगा आज आपका दिन

कुल्लू: सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा जिला कुल्लू वाला लाहौल भविता टंडन ने जानकारी देते हुए बताया कि कुल्लू जिला का क्षेत्रीय अस्पताल ढालपुर भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण द्वारा अप्रैल 2021 को अति उत्कृष्ट( एक्सीलेंट फाइव स्टार रेटिंग) के साथ ईट राइट कैंपस घोषित किया गया है.

उन्होंने बताया कि खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत पूर्ण अनुपालना का अवलोकन करने के लिए फरवरी माह में प्राधिकरण द्वारा अधिकृत परीक्षकों द्वारा क्षेत्रीय अस्पताल का निरीक्षण किया गया था. देश भर में प्राधिकरण द्वारा विभिन्न संस्थानों का खाद्य सुरक्षा के परिप्रेक्ष्य में अवलोकन करवाया जा रहा है और क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू हिमाचल प्रदेश का पहला सरकारी अस्पताल है जिसे यह गौरव प्राप्त हुआ है.

उन्होंने बताया कि संस्थानों में वितरित किए जाने वाली विभिन्न खाद्य वस्तुओं की जांच तथा खाद्य कारोबारियों की चिकित्सा जांच व साफ-सफाई की निगरानी के उपरांत यह सम्मान भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरुण सिंघल द्वारा दिया गया है.

उन्होंने बताया कि इस सम्मान के साथ खाद्य सुरक्षा के क्षेत्र में क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू आईआईटी गांधीनगर गुजरात व आई आई एम अहमदाबाद गुजरात जैसे संस्थानों के समकक्ष सत्यापित हुए हैं.

जिला के खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी व कर्मचारी गण की कड़ी मेहनत से सफलता हासिल हो पाई है. जिला के अन्य कई संस्थान भी विभाग द्वारा निकट भविष्य में उक्त सम्मान मिलने से खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों का मनोबल बढ़ा है.

ये भी पढ़ें- क्या कहते हैं सितारे? जानिए कैसा रहेगा आज आपका दिन

Last Updated : Aug 14, 2021, 2:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.