कुल्लू: जिला में शनिवार को सुबह तेज बारिश हुई, जिससे नदी, नालेन उफान पर आ गए और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. साथ ही बारिश को देखते हुए जिला प्रशासन ने नदी, नालों के पास लोगों को न जाने की हिदायत दी है.
भारी बारिश की वजह से जिला प्रशासन ने पर्यटक और स्थानीय लोगों को व्यास व पार्वती नदी के पास न जाने की हिदायत दी है, लेकिन सरवरी व भुंतर में व्यास नदी किनारे अभी भी कुछ लोग झुग्गियों में रह रहे हैं. ऐसे में उनकी जान पर खतरा मंडरा रहा है. हालांकि जिला प्रशासन ने झुग्गी-झोपड़ियों में निवास करने वालों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं.
बता दें कि तेज बारिश के कारण व्यास व पार्वती नदी का जलस्तर भी बढ़ गया है. हालांकि पिछले कुछ दिनों से घाटी के आसमान पर सिर्फ बादल ही छाए हुए थे, लेकिन शनिवार को तेज बारिश होने से मॉनसून की भी शुरूआत हो चुकी है. साथ ही भारी बारिश की वजह से कुल्लू की सैंज, बंजार व मणिकर्ण घाटी के संपर्क मार्गों पर भूस्खलन हुआ है, जिससे वाहनों की आवाजाही बंद है.
डीसी कुल्लू ऋचा वर्मा ने बताया कि मौसम विभाग ने जिला कुल्लू में अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. उन्होंने बताया कि मौसम की स्थिति को ध्यान में रखते ही लोग सफर करें और नदी व नालों के किनारे न जाए .