कुल्लू: कुल्लू विधानसभा क्षेत्र में अब आंख और ईएनटी से संबंधित मरीजों को अपना इलाज करवाने में परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा. कुल्लू में सामाजिक कार्यों से जुड़ा हुआ राधा-कृष्ण ट्रस्ट ऐसे मरीजों का निशुल्क इलाज करेगा. जिससे कुल्लू विधानसभा में रह रहे (Radha Krishna Trust kullu) गरीब लोगों को निशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा उपलब्ध होगी.
राधा-कृष्ण ट्रस्ट के द्वारा अब यह अभियान शुरू कर दिया गया है. जिसके तहत सोमवार को कुल्लू विधानसभा के विभिन्न ग्रामीण इलाकों से आए हुए मरीजों की आंखों व ईएनटी संबंधित परेशानियों का इलाज करवाया गया. गांधीनगर में निजी अस्पताल में ट्रस्ट के द्वारा यह सुविधा मरीजों को उपलब्ध करवाई गई. जिसमें 50 से अधिक मरीजों ने भाग लिया. वहीं, ट्रस्ट ने अब निर्णय लिया है कि जिस भी गरीब परिवारों के आयुष्मान और हिम केयर कार्ड नहीं बने होंगे उन्हें भी इस सुविधा के साथ जोड़ा जाएगा और जल्द ही यह अभियान पूरे जिले में चलाया जाएगा.
राधा-कृष्ण ट्रस्ट के द्वारा कोरोना काल में (Radha Krishna Trust kullu) भी कई सामाजिक कार्य किए गए हैं. जिनमें मुख्य रुप से मरीजों को घर-घर दवाइयां पहुंचाई गई और कई गरीब परिवारों को राशन भी उपलब्ध करवाया गया. अब चिकित्सा के क्षेत्र में भी ट्रस्ट के द्वारा यह कार्य किया जा रहा है जो कि बेहद ही सराहनीय है.राधा-कृष्ण ट्रस्ट के ट्रस्टी आदित्य गौतम ने बताया कि सोमवार को मरीजों के आंखों व कानों सहित अन्य बीमारियों की जांच की गई है. वहीं, जिन भी मरीजों के आंखों के ऑपरेशन होने हैं या फिर उन्हें सुनने की मशीनें लगनी हैं वह सभी ट्रस्ट की ओर से निशुल्क उपलब्ध करवाई जाएगी. जल्द ही जिला कुल्लू के अन्य इलाकों में भी ट्रस्ट के द्वारा अभियान शुरू किया जाएगा.