ETV Bharat / city

बारिश से पागलनाला में आया मलबा, देर रात बहाल हुई लारजी सैंज सड़क - pagalnala in Kullu

उपमंडल बंजार की लारजी सैंज सड़क पर रविवार शाम के समय बारिश के कारण मलबा आ गया. जिसकी वजह से सड़क यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया. पीडब्ल्यूडी ने करीब 5 घंटों की मशक्कत के बाद सड़क को यातायात के लिए बहाल कर दिया.

pwd-kullu-restores-larji-sainz-road
पागलनाला.
author img

By

Published : Apr 19, 2021, 8:35 AM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू के उपमंडल बंजार की लारजी सैंज सड़क पर रविवार शाम के समय बारिश के कारण मलबा आ गया. वहीं, देर रात के समय यह सड़क यातायात के लिए बहाल की गई. सड़क बंद होने के चलते दोनों और वाहनों की लंबी लाइनें लगी रहीं और कई घंटे तक वाहन चालक सड़कों पर ही फंसे रहे.

5 घंटे तक बंद रहा सड़क मार्ग

बारिश के पागलनाला में बाढ़ आने से मार्ग करीब 5 घंटे तक बंद रहा. सड़क के दोनों ओर वाहनों के पहिये थम गए, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. लोक निर्माण विभाग की मशीन ने मलबे को हटाकर मार्ग को खोला. दशकों से बाधा उत्पन्न करने वाले तलाड़ा गांव के समीप इस नाले ने घाटी के लोगों को परेशान कर रखा है.

समस्या का स्थाई समाधान नहीं

अभी भी यह समस्या जस की तस बनी हुई है. ग्रामीण अजय कुमार, गोविंद राम, राजू ठाकुर, जगरना, चेन राम, छापे राम का कहना है कि भारी बारिश से नाला उफान पर होने से बंद हो गया. घटना रविवार शाम करीब साढ़े 5 बजे की है. उन्होंने कहा कि सालों से चली आ रही समस्या का कोई स्थाई समाधान नहीं हो पाया है.

रोड से हटाया गया मलबा

वहीं, लोनिवि बंजार के अधिशासी अभियंता चमन ठाकुर ने कहा कि रोड से मलबा हटाकर बहाल कर दिया है. विधायक सुरेंद्र शौरी ने बताया कि इस समस्या के स्थायी समाधान के लिए उचित राशि का प्रावधान किया गया है. शीघ्र ही इस नाले पर आवागमन की उचित व्यवस्था होगी.

ये भी पढ़ें: नए प्रतिबंधों के बाद हिमाचल में चौपट हुआ पर्यटन कारोबार

कुल्लू: जिला कुल्लू के उपमंडल बंजार की लारजी सैंज सड़क पर रविवार शाम के समय बारिश के कारण मलबा आ गया. वहीं, देर रात के समय यह सड़क यातायात के लिए बहाल की गई. सड़क बंद होने के चलते दोनों और वाहनों की लंबी लाइनें लगी रहीं और कई घंटे तक वाहन चालक सड़कों पर ही फंसे रहे.

5 घंटे तक बंद रहा सड़क मार्ग

बारिश के पागलनाला में बाढ़ आने से मार्ग करीब 5 घंटे तक बंद रहा. सड़क के दोनों ओर वाहनों के पहिये थम गए, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. लोक निर्माण विभाग की मशीन ने मलबे को हटाकर मार्ग को खोला. दशकों से बाधा उत्पन्न करने वाले तलाड़ा गांव के समीप इस नाले ने घाटी के लोगों को परेशान कर रखा है.

समस्या का स्थाई समाधान नहीं

अभी भी यह समस्या जस की तस बनी हुई है. ग्रामीण अजय कुमार, गोविंद राम, राजू ठाकुर, जगरना, चेन राम, छापे राम का कहना है कि भारी बारिश से नाला उफान पर होने से बंद हो गया. घटना रविवार शाम करीब साढ़े 5 बजे की है. उन्होंने कहा कि सालों से चली आ रही समस्या का कोई स्थाई समाधान नहीं हो पाया है.

रोड से हटाया गया मलबा

वहीं, लोनिवि बंजार के अधिशासी अभियंता चमन ठाकुर ने कहा कि रोड से मलबा हटाकर बहाल कर दिया है. विधायक सुरेंद्र शौरी ने बताया कि इस समस्या के स्थायी समाधान के लिए उचित राशि का प्रावधान किया गया है. शीघ्र ही इस नाले पर आवागमन की उचित व्यवस्था होगी.

ये भी पढ़ें: नए प्रतिबंधों के बाद हिमाचल में चौपट हुआ पर्यटन कारोबार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.