लाहौल स्पीति: तकनीकी शिक्षा एवं जनजातीय विकास मंत्री रामलाल मारकंडा ने केलांग में जनजातीय उप योजना के तहत आवंटित बजट की समीक्षा बैठक (Project Advisory Committee Lahaul Spiti) की अध्यक्षता की. परियोजना सलाहकार समिति की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने कहा कि अटल टनल रोहतांग के बन जाने से जिले में पर्यटन गतिविधियां बढ़ गई हैं. ऐसे में सर्दियों में लाहौल घाटी स्कीइंग व शीतकालीन खेलें आयोजित की जाएंगी. साथ ही जिले में क्राफ्ट मेले व लोकनृत्य प्रतियोगिता का आयोजन कर पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा दिया जाएगा.
उन्होंने कहा कि जनजातीय उप-योजना के तहत कुल बजट का 9 प्रतिशत हिस्सा जनजातीय क्षेत्रों के विकास पर खर्च किया जाता है और प्रतिवर्ष इसमें 10 प्रतिशत की वृद्धि की जाती है. इस वर्ष लाहौल मंडल में ट्राइबल सब प्लान (Tribal Sub Plan in Lahaul Division) के तहत 72 करोड़ रुपये विभिन्न विभागों के माध्यम से विकास कार्यो पर खर्च किए जा रहे है .
मारकंडा ने सभी विभागों को निर्देश दिया कि आबंटित धनराशि को तय समय मे विकास कार्यों में खर्च करे और विकास कार्यो में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखे. उन्होंने कहा कि अगले वर्ष के बजट प्रस्ताव को भी उचित समय पर तथा विकास कार्यों की प्राथमिकता तय करते हुए भेज दें. साथ ही जिले में सर्दियों के मौसम को ध्यान में रखते हुए आवश्यक वस्तुओं, ईंधन लकड़ी राशन व दवाइयों के पर्याप्त भंडारण व वितरण के निर्देश दिए.
तकनीकी शिक्षा एवं जनजातीय विकास मंत्री डॉ. मारकंडा ने कहा कि पर्यटन का लाभ किस तरह लोगों को अधिक से अधिक मिले इसके लिये योजना बनाई जा रही है, ताकि लोगों की आर्थिकी मजबूत हो. इसी तर्ज पर इस वर्ष के स्नो फेस्टिवल (Snow Festival in Lahaul Spiti) का प्रयास संस्कृति को पर्यटन को जोड़ने का रहेगा जिसके लिए केंद्र सरकार की ओर से 90 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं. डॉ. मारकंडा ने कहा कि लाहौल की खानपान, वेशभूषा व संस्कृति को पर्यटन से जोड़ा जाएगा. क्राफ्ट मेला व लोकनृत्य प्रतियोगिता के साथ ही शीतकालीन खेलों को बढ़ावा देने के राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी.
ये भी पढ़ें- रविवार को बिलासपुर पहुंचेंगे भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, एक क्लिक पर जानें पूरा शेड्यूल