कुल्लू: जिला कुल्लू में स्वयं सहायता समूह (self help groups of Kullu) के द्वारा तैयार उत्पादों को अब घर पर ही बाजार मिलेगा. स्वयं सहायता समूह के सदस्यों के उत्पाद अमेजॉन वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे और ऑनलाइन माध्यम से देश-विदेश के व्यक्ति उत्पाद को खरीद पाएंगे. कुल्लू शहर में भी स्वयं सहायता समूह के उत्पादों को अमेजॉन में रजिस्टर्ड किया जा रहा है.
जिला कुल्लू के मुख्यालय सरवरी में नगर परिषद के कार्यालय में शहरी आजीविका मिशन के तहत सहायता समूह की महिलाओं को इस बारे में जानकारी भी दी गई. वहीं, इस दौरान अमेजॉन कंपनी के प्रतिनिधियों के द्वारा भी महिलाओं के द्वारा तैयार उत्पादों को कंपनी की वेबसाइट पर चढ़ाया गया. जिला कुल्लू में शहरी आजीविका मिशन के तहत सैकड़ों स्वयं सहायता समूह जुड़े हुए हैं.
ये भी पढ़ें: Cyber Crime Case in Himachal: प्रदेश में तेजी से फैल रहा साइबर अपराध! वर्ष 2021 में 5428 शिकायतें दर्ज
इससे पहले इन स्वयं सहायता समूह के उत्पादों को शहरी विकास विभाग शिमला (Urban Development Department Shimla) के द्वारा बेचा जाता था और शिमला से ही इन उत्पादों की ऑनलाइन माध्यम से बिक्री की जाती थी, जिसमें काफी समय लगता था और महिलाओं के उत्पादों को भी उचित बाजार नहीं मिल पाता था. अब कुल्लू को ही कंपनी के द्वारा नोडल सेंटर बनाया गया है और कंपनी के प्रतिनिधि भी सहायता समूह के द्वारा तैयार उत्पादों के फोटोशूट में जुट गए हैं.
शहरी आजीविका मिशन (Urban Livelihood Mission in Kullu) की सामुदायिक समन्वयक ज्योति ने बताया कि जिला कुल्लू को नोडल सेंटर बना दिया गया है. इससे अब कुल्लू में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा जो भी हाथों व खड्डियों में उत्पाद तैयार किए जा रहे हैं. उन्हें ऑनलाइन माध्यम से बाजार में जगह मिलेगी और महिलाओं को भी अपने उत्पाद के अच्छे दाम मिल सकेंगे. उन्होंने बताया कि शहरी आजीविका मिशन के तहत कई स्वयं सहायता समूह की स्थापना की गई है. ताकि इन समूहों से जुड़कर घर पर बैठी महिलाएं भी आत्मनिर्भर होकर आर्थिक रूप से मजबूत हो सके.