ETV Bharat / city

विधानसभा में उठाया जाएगा कुल्लू से भेदभाव का मामला: MLA सुंदर सिंह ठाकुर

कुल्लू सदर के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि बीते माह जल शक्ति विभाग में जो मल्टीटास्क वर्करों की भर्ती की गई है. उसमें भी काफी (MLA Sunder Singh Thakur in Kullu) अनियमितता बरती गई है. हालांकि इस बारे में सरकार को कार्रवाई करने के लिए कहा गया था, लेकिन अभी तक इस मामले पर भी कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है.

MLA Sunder Singh Thakur in Kullu
MLA सुंदर सिंह ठाकुर
author img

By

Published : Feb 22, 2022, 4:20 PM IST

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश सरकार का विधानसभा सत्र 23 फरवरी से शुरू होने जा रहा है. विधानसभा सत्र में इस बार फिर से गर्माहट होने के आसार भी नजर आ रहे हैं. विधानसभा सत्र के दौरान कुल्लू में जल शक्ति विभाग में हुई भर्तियों का मामला प्रमुखता से रखा जाएगा. इसके अलावा भूतनाथ पुल की मरम्मत मामला भी विधानसभा सत्र के दौरान उठाया जाएगा.

कुल्लू सदर के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर (MLA Sundar Singh Thakur in Kullu) ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि बीते माह जल शक्ति विभाग में जो मल्टीटास्क वर्करों की भर्ती की गई है. उसमें भी काफी अनियमितता बरती गई है. हालांकि इस बारे में सरकार को कार्रवाई करने के लिए कहा गया था, लेकिन अभी तक इस मामले पर भी कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है.

ऐसे में विधानसभा सत्र के दौरान इस मुद्दे को प्रमुखता के साथ उठाया जाएगा. विधायक सुंदर ठाकुर ने कहा कि भूतनाथ पुल व भुंतर के बैली ब्रिज का मामला भी कई सालों से लटका हुआ है. इन दोनों पुलों के कारण खराहल घाटी व मणिकर्ण घाटी के जनता को रोजाना परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

वीडियो.

इसके अलावा भुंतर हवाई अड्डा के विस्तारीकरण को लेकर भी बीते कई सालों से कोई प्रयास नहीं किए गए हैं. विधायक सुंदर ठाकुर का कहना है कि मंडी में एयरपोर्ट बनाने के लिए बीते 2 सालों से 1000 करोड़ रुपये की राशि केंद्र सरकार के द्वारा दी गई है, लेकिन प्रदेश सरकार अभी तक उसे खर्च नहीं कर पाई है. इसके अलावा कुल्लू विधानसभा क्षेत्र के साथ भी हो रहे भेदभाव के मामले को विधानसभा क्षेत्र के दौरान उठाया जाएगा.

विधायक सुंदर ठाकुर ने कहा कि कुल्लू के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में भी विशेषज्ञ डॉक्टरों का अभाव है और कुल्लू अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट का पद भी खाली चल रहा है. वहीं, कुल्लू विधानसभा क्षेत्र में जो भी विकास कार्य धीमी गति से चल रहे हैं. उन सब मामलों को प्रमुखता से उठाया जाएगा, ताकि कुल्लू विधानसभा का विकास कार्य एक बार फिर से तेज गति से चल सके.

ये भी पढ़ें- हिमाचल में मौसम: आगामी 48 घंटों में होगी बारिश और बर्फबारी, अलर्ट जारी

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश सरकार का विधानसभा सत्र 23 फरवरी से शुरू होने जा रहा है. विधानसभा सत्र में इस बार फिर से गर्माहट होने के आसार भी नजर आ रहे हैं. विधानसभा सत्र के दौरान कुल्लू में जल शक्ति विभाग में हुई भर्तियों का मामला प्रमुखता से रखा जाएगा. इसके अलावा भूतनाथ पुल की मरम्मत मामला भी विधानसभा सत्र के दौरान उठाया जाएगा.

कुल्लू सदर के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर (MLA Sundar Singh Thakur in Kullu) ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि बीते माह जल शक्ति विभाग में जो मल्टीटास्क वर्करों की भर्ती की गई है. उसमें भी काफी अनियमितता बरती गई है. हालांकि इस बारे में सरकार को कार्रवाई करने के लिए कहा गया था, लेकिन अभी तक इस मामले पर भी कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है.

ऐसे में विधानसभा सत्र के दौरान इस मुद्दे को प्रमुखता के साथ उठाया जाएगा. विधायक सुंदर ठाकुर ने कहा कि भूतनाथ पुल व भुंतर के बैली ब्रिज का मामला भी कई सालों से लटका हुआ है. इन दोनों पुलों के कारण खराहल घाटी व मणिकर्ण घाटी के जनता को रोजाना परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

वीडियो.

इसके अलावा भुंतर हवाई अड्डा के विस्तारीकरण को लेकर भी बीते कई सालों से कोई प्रयास नहीं किए गए हैं. विधायक सुंदर ठाकुर का कहना है कि मंडी में एयरपोर्ट बनाने के लिए बीते 2 सालों से 1000 करोड़ रुपये की राशि केंद्र सरकार के द्वारा दी गई है, लेकिन प्रदेश सरकार अभी तक उसे खर्च नहीं कर पाई है. इसके अलावा कुल्लू विधानसभा क्षेत्र के साथ भी हो रहे भेदभाव के मामले को विधानसभा क्षेत्र के दौरान उठाया जाएगा.

विधायक सुंदर ठाकुर ने कहा कि कुल्लू के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में भी विशेषज्ञ डॉक्टरों का अभाव है और कुल्लू अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट का पद भी खाली चल रहा है. वहीं, कुल्लू विधानसभा क्षेत्र में जो भी विकास कार्य धीमी गति से चल रहे हैं. उन सब मामलों को प्रमुखता से उठाया जाएगा, ताकि कुल्लू विधानसभा का विकास कार्य एक बार फिर से तेज गति से चल सके.

ये भी पढ़ें- हिमाचल में मौसम: आगामी 48 घंटों में होगी बारिश और बर्फबारी, अलर्ट जारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.