लाहौल स्पीति: जिले की लाहौल घाटी (Lahaul Valley) को अब रोहतांग अटन टनल (Rohtang Atal Tunnel) से होकर बिजली की आपूर्ति की जाएगी. अभी तक लाहौल को रोहतांग दर्रा (Rohtang Pass) से होकर बिजली के पोलों से सप्लाई की जा रही है. 33 केवी बिजली की लाइन बिछ जाने से अब घाटी के लोगों को ठंड के मौसम में बिजली के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा.
प्रदेश के तकनीकी शिक्षा मंत्री (Technical Education Minister) और लाहौल स्पीति के विधायक (MLA Lahaul Spiti) रामलाल मारकंडा (Ramlal Markanda) ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि अटल टनल (Atal Tunnel) होकर 33 केवी बिजली की लाइन (33 KV Power Line) बिछा कर लाहौल घाटी के लिए बिजली आपूर्ति शुरू हो गई है. अब घाटी में सर्दियों के दौरान बिजली की किल्लत नहीं रहेगी.
-
कामयाबी।
— DR.Ramlal Markanda (@DrMarkanda) November 7, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
अटल टनल होकर 33 केवी बिजली की लाइन बिछा कर लाहुल घाटी के लिए बिजली आपूर्ति शुरू हो गई है। अब घाटी में सर्दियों के दौरान बिजली की किल्लत नही रहेगी।@narendramodi @JPNadda @jairamthakurbjp @ianuragthakur @SanjayTandonBJP pic.twitter.com/rXdiJlcVUo
">कामयाबी।
— DR.Ramlal Markanda (@DrMarkanda) November 7, 2021
अटल टनल होकर 33 केवी बिजली की लाइन बिछा कर लाहुल घाटी के लिए बिजली आपूर्ति शुरू हो गई है। अब घाटी में सर्दियों के दौरान बिजली की किल्लत नही रहेगी।@narendramodi @JPNadda @jairamthakurbjp @ianuragthakur @SanjayTandonBJP pic.twitter.com/rXdiJlcVUoकामयाबी।
— DR.Ramlal Markanda (@DrMarkanda) November 7, 2021
अटल टनल होकर 33 केवी बिजली की लाइन बिछा कर लाहुल घाटी के लिए बिजली आपूर्ति शुरू हो गई है। अब घाटी में सर्दियों के दौरान बिजली की किल्लत नही रहेगी।@narendramodi @JPNadda @jairamthakurbjp @ianuragthakur @SanjayTandonBJP pic.twitter.com/rXdiJlcVUo
रोहतांग दर्रे से होकर गुजरने वाली बिजली की लाइन सर्दियों के मौसम में 33 केवी लाइन भारी बर्फबारी की वजह से क्षतिग्रस्त हो जाती थी. ऐसे में लाहौल घाटी के लोगों को कई दिनों तक अंधेरे में गुजारना पड़ता था. अब रोहतांग अटल टनल से बिजली लाइन बिछ जाने से उन्हें इस समस्या से निजात मिल गई है.
बता दें कि बीते अक्टूबर माह में हिमाचल प्रदेश राज्य इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड लिमिटेड (HPSEBL) के प्रबंधक निदेशक पंकज डडवाल (Pankaj Dadwal) बीआरओ के उच्च अधिकारियों के साथ अटल रोहतांग टनल के दक्षिण से उत्तरी छोर तक का दौरा किया था. इस दौरान उन्होंने कहा था कि 15 नवंबर तक लाहौल को बिजली आपूर्ति की वैकल्पिक व्यवस्था का काम पूरा कर लिया जाएगा.