कुल्लूः जिला कुल्लू में दूसरे चरण के मतदान को लेकर जहां लोगों में खासा उत्साह है तो वहीं, मतदाता भी युवाओं के विकास को लेकर जीते हुए उम्मीदवारों से उम्मीद रख रहे हैं. जिला की ग्रामीण पंचायतों में चुनाव के दूसरे चरण के तौर पर ग्रामीण भी अपने इलाके के विकास को लेकर मतदान कर रहे हैं.
इसमें युवाओं के लिए रोजगार भी एक प्रमुख मांग मतदाता रख रहे हैं. मतदाताओं का कहना है कि आज का दौर युवाओं का है और युवाओं के लिए रोजगार ही जीते हुए उम्मीदवारों की पहली प्राथमिकता होनी चाहिए. इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क, बिजली, पानी की बेहतरी के लिए भी जीते हुए उम्मीदवारों को काम करना चाहिए.
मतदाताओं का कहना है कि चुनावी दौर में उम्मीदवारों द्वारा कई तरह के वादे भी ग्रामीणों से किए गए हैं, लेकिन जीतने के बाद उन्हें सबसे अधिक ध्यान युवाओं के रोजगार और स्वरोजगार की ओर देना होगा. जिला कुल्लू में भी आज हजारों ऐसे युवा हैं, जो उच्च शिक्षित होने के बावजूद भी घरों में बेकार बैठे हुए हैं.
स्वरोजगार योजनाओं को लागू करने की अपील
ऐसे में जीते हुए उम्मीदवार बेरोजगार युवाओं के लिए सरकार की ओर से चलाई जाने वाली स्वरोजगार योजनाओं को सुदृढ़ता से अपनी पंचायतों में लागू करें और प्रदेश सरकार के समक्ष भी अपने इलाकों की समस्याओं को प्रमुखता से रखें. ताकि युवा विकास के साथ-साथ ग्रामीण विकास की दिशा में भी सही कदम उठाया जा सके.
चुनावी मैदान में सैकड़ों युवा
गौर रहे कि युवा विकास के मुद्दे को लेकर जिला कुल्लू में भी सैकड़ों युवा पंचायत चुनावों में कूदे हुए हैं. वहीं, अब देखना यह है कि चुनाव जीतने के बाद वे विकास की दिशा में किस तरह से कदम उठा पाते हैं.
ये भी पढ़ें- खुद को पंचायत चुनाव का किंग बता रहे बीजेपी-कांग्रेस, एक दूसरे को बता रहे फिसड्डी