आनी : क्षेत्र में पुलिस ने बिना मास्क के घूमने वालों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया हैं. एसएचओ आनी बीआर मेहता की अगुआई में आनी पुलिस टीम हर दिन लोगों से जुर्माना वसूल कर रही हैं. वहीं, मास्क न पहनने वाले लोगों का आनी पुलिस चालान काट रही हैं. साथ ही पांच सौ रुपये जुर्माना भी वसूल किया जा रहा हैं.
इसके अलावा दुकानों में बिना मास्क के बैठे व्यापारियों, वाहन चालकों को भी मास्क न पहनने पर जुर्माना लगाया जा रहा हैं. एसएचओ बीआर मेहता ने आम जनता से अपील की है कि कोरोना महामारी से बचने की अभी तक कोई वैक्सीन नहीं बनी है. ऐसे में घरों से निकलते वक्त मास्क जरूर पहने. साथ ही सरकार की ओर से दिशा निर्देशों का पालन करें.
उन्होंने कहा कि इस दौरान समाजिक दूरी बनाएं रखने की भी लोगों से अपील की. उन्होंने कहा कि ऐसा न करने पर पुलिस की ओर से कार्रवाई अमल में लाएगी.
ये भी पढ़ें : किसान मोर्चा की नालागढ़ में प्रेस वार्ता, कहा: नए कृषि बिल से किसान मजबूर नहीं मजबूत बनेगा
ये भी पढ़ें : पूर्व मंत्री रूप सिंह ठाकुर ने जीती कोरोना से जंग, सांस लेने में तकलीफ के बाद अस्पताल में हुए थे भर्ती