कुल्लू: प्रदेश में कोरोना के बीच भी नशा तस्करी लगातार जारी है. पुलिस नशा कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. ताजा मामले में कुल्लू पुलिस की टीम ने शुक्रवार रात दो चरस तस्करों से 4 किलोग्राम चरस और 5 किलो 356 ग्राम गांजा बरामद किया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
आरोपी नशीले पदार्थ के साथ गिरफ्तार
पुलिस को एक घर में चरस रखने की जानकारी मिली थी. पुलिस ने शुक्रवार रात सचाणी गांव में जब घर पर रेड डाली तो 4 किलोग्राम चरस और 5 किलो 356 ग्राम गांजा बरामद किया. पुलिस ने मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान 56 वर्षीय काशीनाथ और 63 वर्षीय मोहनलाल के रूप में हुई है.
एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने की मामले की पुष्टि
एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि की है. एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि कुल्लू जिला में पुलिस लगातार नशा तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है. शुक्रवार रात एसआईयू टीम ने दो तस्करों के पास 4 किलोग्राम चरस और 5 किलो 356 ग्राम गांजा पकड़ा है. दोनों तस्करों को कोर्ट में पेश करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है. पुलिस रिमांड में दोनों चरस तस्करों से पूछताछ की जाएगी.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में कोरोना से निपटने में जयराम सरकार फेल, हाई कोर्ट को देने पड़ रहे निर्देश: विनय शर्मा
ये भी पढ़ें: फरार नशा तस्कर की गाड़ी से करीब 50 लाख का चिट्टा बरामद, 4 रिश्तेदार भी गिरफ्तार: DSP